Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

एक था किशोर, एक थी योगिता, और फिर आया मिथुन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yogita Bali mithun kishore kumar

समय ताम्रकर

, बुधवार, 21 मई 2025 (07:11 IST)
मधुबाला के जीवन-दीप को तिल-तिल बुझते देखने के बाद किशोर कुमार एकदम अकेले से हो गए। उन्हीं दिनों नई तारिका योगिता बाली के साथ उन्हें फिल्म 'जमुना के तीर' में साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म तो आधी-अधूरी रह गई। किशोर के रसिया स्वभाव पर फिदा योगिता ने चट मंगनी पट ब्याह रचा लिया। लेकिन 1976 में हुई यह शादी 1978 में टूट गई। 
 
कहा जाता है कि इसकी वजह योगिता की माँ का रोजाना की जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखल था। यह दखल किशोर कुमार जैसे अक्खड़ और हरफनमौला कलाकार को जरा भी रास नहीं आया और दोनों ने अलग होने का मन बना लिया। योगिता के साथ उनके निर्देशन में बनी फिल्म शाबाश डैडी याद रखने लायक है। 
 
योगिता की पति किशोर की रोजाना खटपट से गृहस्थी की गाड़ी ठीक से स्टार्ट भी नहीं हो पाई थी कि पंक्चर हो गई। उसी दौरान मिठुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में धूमकेतु की तरह उभरे। उन्हें लंबूजी और अमिताभ जैसी कदकाठी के होने से सेकण्ड अमिताभ मान लिया गया था। मिठुन के साथ योगिता की फिल्म ख्वाब (1980) की शूटिंग चल रही थी। 

webdunia

 
मिठुन अपनी पहली पत्नी हेलेना ल्यूक को तलाक दे चुके थे। उन्हें भी एक अदद बीवी की सख्त जरूरत महसूस हो रही थी। दोनों ने अपने भावी जीवन के ख्वाब साथ-साथ देखे और शादी करने का मन बना लिया। फिल्मकार शक्ति सामंत इस रोमांस के गवाह रहे हैं। 
 
योगिता ने किशोर से तलाक ले लिया। बदले में किशोर ने फिल्म ख्वाब में पार्श्वगायन करने से इंकार कर दिया। बाद में किशोर ने मिथुन चक्रवर्ती के लिए कई फिल्मों में नहीं गाया। इसकी वजह से संगीतकार बप्पी लाहिरी, मिथुन के लिए गाने लगे। किशोर ने योगिता से छुट्टी पाई और योगिता ने सेकण्ड हेंड पति मिथुन को अपना सेकंड हैसबैंड बनाना स्वीकार कर लिया। 
 
आज योगिता-मिथुन का बेटा मिमोह फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर प्रारंभ कर चुका है। कहा जाता है कि मिथुन और योगिता में भी आपस में नहीं बनती, लेकिन बच्चों की खातिर वे एक ही छत के नीचे रहते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चश्मे बद्दूर बनाने वाली साई परांजपे का खुलासा: 'शबाना आज़मी ने पूछा था- आंसू बाईं आंख से गिरे या दाईं से?'