जांबाज का सेक्सी सीन फिल्माते समय अनिल कपूर पर क्यों भड़की थीं डिंपल कपाड़िया

Webdunia
बुधवार, 7 जून 2023 (19:44 IST)
जांबाज फिल्म का एक बेहद हॉट और सेक्सी सीन सभी को याद है जो अनिल कपूर और ‍डिम्पल कपाड़िया पर फिल्माया गया था। इस मूवी को फिरोज खान ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में फिरोज खान ने भी अभिनय किया था। एक गाने में रेखा नजर आई थी और श्रीदेवी ने भी छोटा-सा रोल अदा किया था। जांबाज सफल तो रही, लेकिन फिल्म को सफलता उम्मीद से थोड़ी कम मिली। 
बहरहाल, बाद में यह फिल्म खूब चली। टीवी पर भी बहुत देखी गई। इस फिल्म में डिंपल और अनिल के बीच एक हॉट सीन फिल्माया गया था वो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहा। इस सीन को हिंदी फिल्मों के बोल्ड दृश्यों में से एक माना जाता है। 
 
फिरोज खान ने यह सीन अपने बंगलौर स्थित फॉर्म हाउस में बने घुड़साल में फिल्माया था। फिरोज शौकीन तबियत के मालिक रहे हैं और इस फॉर्म हाउस में ऐशो-आराम की तमाम सुविधाएं मौजूद थीं। फिरोज को घोड़ों से भी बहुत प्यार था और यही पर उन्होंने आखिरी सांस ली थी। 
जांबाज फिल्म का गाना 'जब जब तेरी सूरत देखूं' का फिल्मांकन यहां किया जा रहा था और इसी गाने में अनिल और डिंपल के बीच लवमेकिंग सीन फिल्माया जाना था। तब अनिल को डिंपल खास पसंद नहीं करती थीं। डिंपल की लाइफ में सनी देओल की एंट्री हो चुकी थी और बॉलीवुड में सनी और अनिल की दुश्मनी जगजाहिर थी। 
 
फिरोज खान ने हॉट सीन फिल्माने के पहले डिंपल और अनिल को सीन समझाया। अनिल जब शर्ट उतार कर सीन के लिए तैयार हुए तो उनके छाती पर ढेर सारे बाल देख डिंपल ने मुंह बना लिया। कहा जाता है कि उन्होंने अनिल को बालों की दुकान कहते हुए बालों को कटवाने का कहा। 
 
फिरोज ने किसी तरह डिंपल को इस सीन के लिए राजी किया। बमुश्किल डिंपल तैयार हुई और यह सीन फिल्माया गया। फिल्म रिलीज हुई। गाने हिट रहे और फिल्म से ज्यादा अनिल-डिंपल का यह सीन याद किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Ramayana Teaser OUT: भगवान राम बने रणबीर कपूर, रावण की पहली झलक देख दंग रह जाएंगे

बॉर्डर 2 से बाहर होने की खबरों पर दिलजीत दोसांझ ने लगाया विराम, फिल्म के सेट से शेयर किया वीडियो

मासूम- द नेक्स्ट जेनरेशन को लेकर शेखर कपूर बोले- पहचान और घर के बारे में एक गहरी भावनात्मक यात्रा

कॉमेडियन नहीं डांसर बनना चाहती थीं भारती सिंह, सुदेश लहरी ने दिया था पहला ब्रेक

फेमस एडल्ट स्टार काइली पेज का 28 साल की उम्र में निधन, परिवार अंतिम संस्कार के लिए जुटा रहा फंड

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख