क्रेजी कुक्कड़ फैमिली की कहानी

Webdunia
बैनर : प्रकाश झा प्रोडक्शन्स
निर्देशक : रितेश मेनन
संगीत : सिद्धार्थ सुहास
कलाकार : स्वानंद किरकिरे, शिल्पा शुक्ला, कुशल पंजाबी, सिद्धार्थ शर्मा, निनंद कामत
रिलीज डेट : 16 जनवरी 2015
मिस्टर बैरी तीसरी बार कोमा में चले गए हैं और इसको लेकर उनकी चार संतानों में हलचल है। चारों ने घर छोड़ रखा था, लेकिन पिता की हालत देख वे लौट आए हैं इस उम्मीद के साथ कि इस बार उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह देंगे और पीछे छोड़ देंगे ढेर सारी दौलत जिसके सहारे वे अपने सपने पूरे कर पाएंगे। 
 
पवन बैरी (स्वानंद किरकिरे) सबसे बड़ा है ‍जो कम समय में अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है। अपनी महत्वाकांक्षा के चलते वह एक लोकल माफिया डॉन और नेता के चक्कर में फंस मुसीबत मोल ले लेता है। 
 
अर्चना बैरी (शिल्पा शुक्ला) मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती थी, लेकिन उसकी जबरदस्ती शादी करवा दी गई। अब वह मिसेस इंडिया कांटेस्ट में हिस्सा लेने की सोच रही है, लेकिन उसके पास एंट्री राउंड के पैसे भी जमा करने के लिए नहीं है। वह चिढ़चिढ़ी और नाखुश है और इस क्रेजी फैमिली के पागलपन को बढ़ाने में उसका अहम योगदान है। 

अमेरिका में रहने वाला अमन बैरी (कुशल पंजाबी) अपने आपको हॉट-शॉट फोटोग्राफर बताता है जबकि हकीकत में वह लाइट बॉय है। अपने मरणासन्न पिता से मिलने वह अपनी अमेरिकन पत्नी के साथ भारत आता है। वैसे उसका उद्देश्य अपने पिता की प्रॉपर्टी में से हिस्सा पाने की है। 
 
अभय बैरी उर्फ 'छोटू' (सिद्धार्थ शर्मा) सबसे छोटा है। वह न्यूजीलैंड में पढ़ाई के लिए गया तो फिर लौटा ही नहीं। वह अंतर्मुखी और शर्मिला है। लेकिन पैसे का मोह उसे घर वापस खींच लाया। 

इन चारों के अलावा कुछ और मजेदार किरदार हैं, जैसे- विलेज आइटम गर्ल, एक वकील का परिवार, तीन जासूस। बैरी परिवार की संतान तब चौंक जाती है जब उन्हें पता चलता है कि पिता की वसीयत वे तभी खोल सकते हैं जब छोटू शादीशुदा हो। 
 
क्रेजी कुक्कड़ फैमिली को एक हिल स्टेशन ‍पर फिल्माया गया है। यह ऐसे किरदारों की कहानी है जो हास्यास्पद लेकिन भावुक हैं। ऐसे परिवार की कहानी है जिन्हें लालच ने फिर साथ खड़ा किया है और इस दौरान उन्हें परिवार की अहमियत का पता चलेगा।
Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष