द डिप्लोमैट: पाकिस्तान में फंसी मुस्लिम महिला को भारत वापस लाने के मिशन पर जॉन अब्राहम

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 11 मार्च 2025 (14:31 IST)
जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म 'द डिप्लोमैट' एक सच्ची घटना पर आधारित थ्रिलर ड्रामा है, जो भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की बहादुरी की कहानी को पर्दे पर लाती है। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है, जो इससे पहले 'नाम शबाना' और 'मुखबिर' जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं। 
 
द डिप्लोमैट की कहानी 
'द डिप्लोमैट' की कहानी एक मुस्लिम महिला, उज्मा अहमद, के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान में फंसी हुई है और भारतीय दूतावास में शरण मांगती है। उज्मा को जबरन शादी के लिए मजबूर किया गया था और वह अपनी आजादी के लिए संघर्ष करती है। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में, भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह (जॉन अब्राहम) उसे सुरक्षित भारत वापस लाने के मिशन पर निकलते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कूटनीति, साहस और मानवीय संवेदनाओं के माध्यम से इस मिशन को अंजाम दिया जाता है। 
 
निर्देशक और लेखन
फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है, जो 'नाम शबाना', महारथी और भाग जानी जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कहानी को रितेश शाह ने लिखा है, जिन्होंने इससे पहले 'पिंक' और 'रेड' जैसी सफल फिल्मों की पटकथा लिखी है। निर्देशक और लेखक की यह जोड़ी दर्शकों के लिए एक ग्रिपिंग और संवेदनशील कहानी प्रस्तुत करने का वादा करती है। 
 
स्टार कास्ट
जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं, जो जे.पी. सिंह का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ सादिया खतीब उज्मा अहमद की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, जगजीत संधू और रेवती महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में गहराई लाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जो फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाती है। 
 
बजट और निर्माण
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), जॉन अब्राहम (जेए एंटरटेनमेंट), विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल (वाकाओ फिल्म्स) और समीर दीक्षित, जतिश वर्मा, राकेश डांग (फॉर्च्यून पिक्चर्स/सीता फिल्म्स) ने संयुक्त रूप से किया है। हालांकि, फिल्म के बजट के बारे में आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे एक मध्यम बजट की फिल्म माना जा रहा है। 
 
रिलीज़ डेट
'द डिप्लोमैट' 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। जॉन अब्राहम के प्रशंसकों के लिए यह फिल्म एक विशेष उपहार साबित हो सकती है, जो उनकी अभिनय क्षमता को एक नए आयाम में प्रस्तुत करती है।  
कुल मिलाकर, 'द डिप्लोमैट' एक ऐसी फिल्म है जो सच्ची घटना पर आधारित है और दर्शकों को एक पकड़ वाली और संवेदनशील कहानी के माध्यम से कूटनीति की जटिलताओं से परिचित कराएगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

विराट कोहली को डेट करने की अफवाहों पर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चु्प्पी, अब्दुल रज्जाक संग शादी का भी बताया सच

रजनीकांत के छोटे फैंस को लगा झटका, सिनेमाघरों में देख पाएंगे कुली, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट

14 साल की बेटी सुकृति वेणी बांद्रेड्डी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, पिता सुकुमार बोले- तुम पर बहुत गर्व करता हूं

महावतार नरसिम्हा ने रचा इतिहास, फिल्म ने दूसरे रविवार हिंदी में किया इतने करोड़ का कलेक्शन

स्टार प्लस पर मचेगी रक्षाबंधन की धूम, आ रहा स्टार परिवार: बहन का ड्रामा, भाई का स्वैग

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख