स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम : मूवी रिव्यू

समय ताम्रकर
अवेंजर्स सीरिज की फिल्मों और किरदारों के प्रति लोगों की दीवानगी मार्वल वाले अच्छी तरह समझते हैं इसलिए उन्होंने 'एंडगेम' को जहां खत्म किया है, वहीं से 'स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम' को आगे बढ़ाया है। ताकि दर्शकों को इस फिल्म में भी अवेंजर्स सीरिज का सुरूर मिलता रहे। 
 
लगभग ढाई महीने पहले ही 'अवेंजर्स एंडगेम' रिलीज हुई थी जिसमें टोनी स्टार्क ने अलविदा कह दिया था। स्पाइडरमैन की इस नई फिल्म में टोनी की लगातार चर्चा होती रहती है और दर्शकों के दिमाग में 'एंडगेम' की याद ताजा होती रहती है।
 
अवेंजर्स के रूप में पीटर पार्कर यानी कि स्पाडरमैन (टॉम हॉलैंड) अभी भी मौजूद है। वह स्कूल में पढ़ रहा है। टीनएज को लेकर उसके अपने संघर्ष हैं। वह स्पाइडरमैन के रूप में अपनी पहचान छिपाना चाहता है और हमउम्र एमजे (जेनडाया) को पसंद भी करता है। पीटर को ब्रेक की जरूरत है और उसी दौरान स्कूल ट्रिप के जरिये वह इटली की यात्रा पर जाता है। 
 
वेनिस पहुंचते ही पीटर को निक फ्यूरी (सैमुएल जैकसन) के फोन आने लगते हैं। पार्कर को फ्यूरी, टोनी स्टार्क का वो चश्मा देता है जो आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस से लैस है। टोनी का मानना था कि इस चश्मे का सही हकदार पार्कर ही है। 
 
एक नया खतरा दुनिया पर मंडराने लगता है और निक चाहता है कि पीटर पार्कर इससे लड़े। उसके इस काम में मिस्टिरियो बहुत मदद करता है और पार्कर उससे प्रभावित होकर अपना टोनी वाला चश्मा मिस्टिरियो को दे देता है। और यही आता है ऐसा ट्विस्ट की पार्कर की दुनिया ऊपर-नीचे हो जाती है। 
 
फिल्म की कहानी बहुत ज्यादा अपील नहीं करती है। यह दो ट्रैक पर चलती है। टीनएज पार्कर और एमजे के प्रति उसका आकर्षण, कम उम्र में सुपरहीरो की भारी-भरकम जवाबदारी, इसको लेकर वह कन्फ्यूज है और गलतियां भी करता है। फिल्म का यह वाला हिस्सा मनोरंजक है। कई हल्के-फुल्के दृश्य हैं जो फिल्म को ताजगी प्रदान करते हैं। पार्कर की मासूमियत और भोलापन दर्शकों के दिल को छूता है। 
 
दूसरा ट्रैक टोनी के चश्मे के इर्दगिर्द घूमता है। हालांकि यह दमदार नहीं है, लेकिन इसका ट्विस्ट जोरदार है और फिल्म देखते समय इस तरह के घुमाव की उम्मीद नहीं रहती। 
 
एक्शन भी जबरदस्त है और पीटर के सामने जो 'छलावा' या 'भ्रम' पैदा किया गया है वो शानदार है। कुछ स्टंट्स और स्पेशल इफेक्टस जोरदार हैं और नयापन लिए हुए हैं। 
 
निर्देशक के रूप में निर्देशक जॉन वाट्स ने कहानी का संतुलन बनाए रखा है। कॉमेडी, रोमांस और एक्शन का कहीं उन्होंने अतिरेक नहीं किया। अच्छी बात यह है कि एक्शन को कहानी पर हावी नहीं होने दिया। 
 
फिल्म को इंग्लैंड, इटली, नीदरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, चेक जैसे देशों में फिल्माया गया है और बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है। तकनीकी रूप से फिल्म बेहद मजबूत है। एक्शन दृश्य सफाई के साथ पेश किए गए हैं। बैकग्राउंड म्युजिक शानदार है। 
 
टॉम हॉलैंड एक असाधारण अभिनेता हैं और अपने कंधों पर इतनी बड़ी फिल्म का भार उठा लेते हैं। इमोशनल दृश्यों में उनका अभिनय देखने लायक है। जेनडाया, सैमुएल जैकसन सहित सारे अभिनेताओं ने अपना-अपना रोल उम्दा तरीके से अदा किया है। 
 
किशोर रोमांस और सुपरहीरो का एक्शन, स्पाइडर-मैन को कुछ अलग बनाता है। यह फिल्म मार्वल सीरिज की आने वाली फिल्मों के लिए एक प्लेटफॉर्म सेट करती है। 
 
बैनर : कोलंबिया पिक्चर्स, मार्वल स्टूडियोज़, सोनी पिक्चर्स 
निर्माता : केविन फीगे, एमी पास्कल
निर्देशक : जॉन वाट्स
कलाकार : टॉप हॉलैंड, जेनडाया, सैमुएल जैकसन, जेक गिलेनहाल
रेटिंग : 3/5  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कंगना रनौट को पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर, बन गईं बॉलीवुड की क्वीन

ऐश्वर्या राय का फोन कॉल आते ही घबरा जाते हैं अभिषेक बच्चन! बताई वजह

उर्वशी रौटेला ने जीता था मिस यूनिवर्स इंडिया 2012 का ताज, लेकिन सुष्मिता सेन ने कर दिया बाहर!

जॉली एलएलबी 3 में दिखेगी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बिहार दिवस पर जानें कैसे आमिर खान ने देशभर में लिट्टी चोखा को बनाया पॉपुलर!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख