Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5 बड़े बदलावों के साथ लांच होने वाली है 2023 Maruti Swift

हमें फॉलो करें 5 बड़े बदलावों के साथ लांच होने वाली है 2023 Maruti Swift
, मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (18:49 IST)
मारुति सुजुकी ने Swift के नए मॉडल्स को लेकर ट्रायल्स शुरू कर दिए हैं। माना जा रहा है कि 2022 के अंत तक यह वैश्विक बाजार में इंट्री करेगी। Maruti अपनी सबसे लो‍कप्रिय कार Swift में 5 बड़े बदलाव करेगी। Maruti Swift के माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ डिजाइन और इंटीरियर में भी बदलाव कर सकती है। जानिए क्या होंगे वे बदलाव-
 
1. नई  Swift में नए डिज़ाइन किए गए डैशबोर्ड, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए अपहोल्स्ट्री सहित कई नए फीचर्स आ सकते हैं।
 
2. नई स्विफ्ट में एलईडी तत्वों के साथ स्लीक हेडलैंप, पूरी तरह से नया फ्रंट ग्रिल, व्यापक और कम हवा के उपयो के साथ अपडेटेड बंपर की सुविधा होगी। फॉग लैंप असेंबली में नए सी-शेप्ड एयर स्प्लिटर होंगे। इसके कुछ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में बड़े, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, नए बॉडी पैनल, ब्लैक-आउट पिलर, रूफ माउंटेड स्पॉइलर आ सकते हैं।
 
3. Suzuki Swift को 1.2L K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिल सकती है। गैसोलीन यूनिट 89bhp की पीक पावर और 113Nm का टार्क जेनेरेट करती है। इसे मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ रखा जा सकता है।
 
4. नई Suzuki Swift को CNG किट के साथ लांच किया जा सकता है। खबरों के अनुसार 
नए मॉडल को 1.2L ड्यूलजेट पेट्रोल मोटर के साथ फैक्टरी-फिटेड CNG किट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
 
5. All New Maruti Swift सुजुकी के लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर लांच की जा सकती है, जो अल्ट्रा और एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील्स का प्रयोग कर सकता है। इस टेक्नोलॉजी से न सिर्फ कार का माइलेज बेहतर होगा, बल्कि पैसेंजर का ओवर ऑल ड्राइविंग अनुभव भी बेहतर बनेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat assembly election : आप ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सभी 182 सीटों पर लड़ेगी चुनाव