Kia EV9 लॉन्च, Kia Carnival MPV की धांसू इंट्री, 561 KM की रेंज, कीमत 1.3 करोड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (18:08 IST)
Kia EV9 and Kia Carnival MPV launched in india : Kia India ने लग्जरी सेगमेंट दो शानदार कारों को किया लॉन्च।  किआ इंडिया ने भारत में लंबे इंतजार के बाद किआ कार्निवल एमपीवी (Kia Carnival MPV) और ईवी9 (Kia EV9) इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने का ऐलान किया। KIA ने ग्राउंडब्रेकिंग EV9 और कार्निवल लिमोसिन के लॉन्च के साथ KIN 2.0 में ट्रांसफारर्मेशन किया। किआ ईवी 9 की एक्स शोरूम कीमत 1299000 रुपए और कार्निवल की कीमत 63.90 लाख रुपए है।
 
ALSO READ: Kia ने बनाया रिकॉर्ड, 59 महीनों में बेची 10 लाख गाड़ियां
Kia EV9 की रेंज 561 किमी
 
किआ ईवी9 के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 99.8 केडब्ल्यू का बैटरी पैक दिया गया है। इसके साथ 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स का सेटअप दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह ईवी 561 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह बैटरी पैक 384 पीएस की पावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह ईवी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 5.3 सेकंड में पकड़ सकती है।
बॉक्सी डिजाइन  
ईवी 9 को बॉक्सी डिजाइन में पेश किया गया है, जो एसयूवी जैसा डिजाइन लिए हुए है, जो मॉर्डन एलईडी लाइटिंग एलिमेंट के चलते फ्यूचरिस्टिक दिखाई देती है। इसका ट्रिपल स्क्रीन सेटअप प्रमुख हाइलाइट्स में से एक है, जिसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन शामिल हैं, जो दो डिस्प्ले के बीच 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले द्वारा एक साथ एकीकृत हैं। सेंट्रल स्क्रीन के नीचे, स्टार्ट/स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेशन सिस्टम, मीडिया और अन्य सेटिंग्स के लिए डैशबोर्ड पैनल पर वस्तुतः छिपे हुए प्रकार के टच-इनपुट कंट्रोल हैं।  इसकी पहली और दूसरी पंक्ति के लिए अलग-अलग सनरूफ, डिजिटल इनसाइड रियर व्यू मिरर, लेग सपोर्ट के साथ पहली और दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए रिलैक्सेशन फीचर और 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग को दिया गया है। 
 
ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
इसके अलावा दूसरी पंक्ति में 8-तरफ़ा पावर एडजस्टमेंट और मसाज फ़ंक्शन के साथ कैप्टन सीटें दी गई हैं। सुरक्षा की बात करें, तो इस ईवी9 में कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम फीचर्स को जोड़ा गया है।
Kia Carnival MPV के दो वैरिएंट 
कंपनी ने किआ कार्निवल को 2 वेरिएंट और ईवी9 को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया जाएगा। इनकी डिलीवरी आने वाले महीनों में शुरू कर दी जाएगी। एमपीवी को दो वेरिएंट लिमोसिन और लिमोसिन प्लस के रूप में उतारा गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 63.90 लाख रुपए है।
 
Kia Carnival MPV में ढेर सारे फीचर्स 
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्वांग्गु ली ने यहां इन दोनों वाहनों को लाँच करने के अवसर पर कहा किकिआ ईवी9 के साथ लॉन्च की गई कार्निवल एमपीवी में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। कार्निवल में डुअल सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच डिस्प्ले, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड रियर डोर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री सराउंड कैमरा, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम और लेवल 2 एडीएएस सूट दिया गया है। 
Kia Carnival MPV का एक्सटीरियर
नई कार्निवल के बाहरी मुख्य आकर्षणों में नई ग्रिल के साथ नया फेसिया, वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप, उल्टे एल-आकार के एलईडी डीआरएल, कंट्रास्ट-कलर स्किड प्लेट, टेलगेट पर एलईडी लाइट बार, नए अलॉय व्हील, फ्रेश रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना शामिल हैं। किआ कार्निवल उसी 2.2-लीटर डीजल इंजन से पावर लेती है जो आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी को कार्निवल की 2,796 से अधिक बुकिंग पहले ही दर्ज कर ली हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

Mahindra BE 6e: महिंद्रा ने कार नहीं बवाल लांच कर दिया, फाइटर जेट जैसा इंटीरियर, 682 किमी रेंज और भी बहुत कुछ

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

EV India Expo 2024 की ग्रेटर नोएडा में शुरुआत, ईवी के लिए बनेगा गेमचेंजर

अगला लेख