Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Scorpio और Thar हुई सस्ती, 1.56 लाख तक घटी Mahindra की कारों की कीमतें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Scorpio

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 6 सितम्बर 2025 (16:57 IST)
महिंद्रा ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से अपने वाहनों की कीमतों में 1.56 लाख रुपए तक की कटौती की घोषणा की। वस्तु एवं सेवा कर (GST) में 22 सितंबर से वाहनों पर कर कटौती की घोषणा के बाद अपने यात्री वाहनों के दाम घटाने वाली यह तीसरी कंपनी है। इससे पहले टाटा मोटर्स और रेनॉ इंडिया ने 22 सितंबर से कीमतों में कटौती की घोषणा की थी।
ALSO READ: सस्ती हुई Renault के कारें, जानिए कौनसे मॉडल की कितनी गिरी कीमत
महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा की वह 6 सितंबर से ही ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ देगी। उसने बताया कि इस कटौती के बाद बोलेरो/ निओ के दाम 1.27 लाख रुपए, एक्सयूवी3एक्सओ (पेट्रोल) के 1.40 लाख रुपए और एक्सयूवी3एक्सओ (डीजल) के दाम 1.56 लाख रुपए तक कम होंगे।

थार 2डब्ल्यूडी और थार 4डब्ल्यूडी की कीमतों में क्रमशः 1.35 लाख रुपए और 1.01 लाख रुपए की कटौती की गई है। स्कॉर्पियो क्लासिक अब 1.01 लाख रुपए और स्कॉर्पियो-एन 1.45 लाख रुपए सस्ती हो गई है। थार रॉक्स की कीमत 1.33 लाख रुपए और एक्सयूवी700 की 1.43 लाख रुपए घट गई है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

The Bengal Files : जिन्ना की खूनी जिद का नतीज था नोआखाली नरसंहार, विभाजन के सबसे भयानक दौर की खौफनाक कहानी