MG Windsor Electric : 1 साल तक फ्री चार्जिंग, 331 Km रेंज, सस्ती कार से मार्केट में आ जाएगी सुनामी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (17:45 IST)
MG Windsor Electric CUV : भारतीय बाजार में धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार की इंट्री हो चुकी है। कार का नाम MG Windsor है। किफायती कीमत के कारण यह धमाका मचा देगी। जेएसडब्ल्यू और एमजी मोटर इंडिया की पार्टनरशिप के बाद विंडसर पहली कार है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। इस कार के साथ सबसे खास बात यह है कि इसे अनलिमिटेड बैटरी वॉरंटी और एमजी ईहब के जरिए 1 साल तक की फ्री चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया गया है। यह भारत की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल है। जानिए क्या हैं इसके फीचर्स- 
ALSO READ: GNSS के बाद बड़ा सवाल, क्या होगा आपकी कार पर लगे Fastag का
कंपनी के मुताबिक यह भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV  है। कार में 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। EV में 38 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 136 PS पावर और 200NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। Windsor EV की शुरुआती कीम 9.99 लाख (ex-showroom) है।
 
1 साल फ्री चार्जिंग : एक बार फुल चार्ज करने पर कार 331Km की रेंज देगी। विंडसर के ग्राहकों को पहले 1 साल के लिए MG e-HUB पर फ्री पब्लिक चार्जिंग फैसिलिटी मिलेगी। इस कार की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू की जाएगी जबकि डिलीवरी 12 अक्टूबर से होगी।
 
एसयूवी जैसे फीचर्स : कार में सेडान जैसा कंफर्ट और SUV जैसा स्पेस दिया गया है। इसके अतिरिक्त अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा ग्रैंडव्यू 15.6 टच डिस्प्ले, पैनोरामिक इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ, एयरो-लाउंज सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या हैं सेफ्टी फीचर्स : कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। विंडसर ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल​​​​​​​ और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।
 
कैसा है एक्सटीरियर : विंडसर में आपको सिग्नेचर काउल, हेडलैंप जैसे डिजाइन एलीमेंट मिलेंगे। इसके अतिरिक्त कार में 18 इंच अलॉय व्हील्स और पॉप आउट डोर हैंडल मिलने वाले हैं। कार के इंटीरियर की तरफ रुख करें तो इसका कैबिन काफी शानदार है। इसमें सीटों को क्विल्टेड पैटर्न दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

Triumph Speed T4 : Royal Enfield और KTM से टक्कर देने आई सबसे सस्ती ट्रायम्फ बाइक

JSW MG Motor एक्सेसिबल लग्जरी' खंड में उतरेगी, 4 कार करेगी लॉन्च

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में

MG Windsor Electric : 1 साल तक फ्री चार्जिंग, 331 Km रेंज, सस्ती कार से मार्केट में आ जाएगी सुनामी

अगला लेख