इतनी सस्ती SUV हुई लॉन्च, जानिए नई Nissan Magnite Facelift के क्या हैं फीचर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (20:33 IST)
Nissan Magnite Facelift Launched, Prices Start From Rs 5.99 Lakh  : निसान मोटर इंडिया ने छोटी एसयूवी नयी निसान मैग्नाइट लॉन्च की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पुरानी एसयूवी की तरह 5.99 लाख रुपए ही रखी गयी है। निसान इंडिया ऑपरेशंस के अध्यक्ष और डिजीवनल उपाध्यक्ष एएमआईईओ रीजन बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन फ्रैंक टोरेस ने कहा कि नई मैग्नाइट नवाचार और ग्राहक-केंद्रित डिज़ाइन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखती है, जो 'मेक-इन-इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन का एक प्रमाण है, जिसने अब तक 150,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री को पार कर लिया है और दिसंबर 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में एक शक्तिशाली प्रभाव डाला है। नई निसान मैग्नाइट की शुरूआत ब्रांड के निर्यात बाजारों के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 'मेड इन इंडिया' मैग्नाइट की निरंतर मांग और लोकप्रियता ने कंपनी को 47 नए बाजारों में अपने निर्यात का विस्तार करने की अनुमति दी है, जिससे कुल निर्यात अब 65 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच गया है, जिसमें लेफ्ट-हैंड ड्राइव बाजार भी शामिल हैं।
 
निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने कहा, “मैग्नाइट ने बाजार की उम्मीदों को फिर से परिभाषित किया है, ग्राहकों की अटूट वफादारी अर्जित की है और इस सेगमेंट में नए मानक स्थापित किए हैं। नई मैग्नाइट सभी मोर्चों पर मूल्य प्रदान करती है- सुरक्षा, प्रीमियम सुविधाएँ, एक शक्तिशाली और कुशल सीवीटी टर्बो पावरट्रेन के साथ।

यह लॉन्च उत्कृष्टता के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है और देश के लिए हमारे उत्पाद आक्रामक दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम भारत में ग्राहकों द्वारा दिखाए गए प्यार और विश्वास के लिए आभारी हैं और देश में मैग्नाइट को एक शानदार सफलता बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। हमें विश्वास है कि नई निसान मैग्नाइट भी उसी तरह अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को पसंद आएगी।”
 
उन्होंने कहा कि बोल्ड अपील के साथ आधुनिक और गतिशील डिज़ाइन अपनी पिछली सफलता के आधार पर, नई निसान मैग्नाइट एक सख्त, बोल्ड और अधिक मजबूत बाहरी के साथ मैग्नाइट-नेस का उदाहरण प्रस्तुत करती है जो इसकी प्रभावशाली सड़क-उपस्थिति को बढ़ाती है। मैग्नाइट में लाइटसेबर-स्टाइल टर्न  के साथ बेस्ट-इन-क्लास एलईडी टेललैंप और मैग्नाइट की सिग्नेचर एल-शेप डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) हैं।
 
उन्होंने कहा कि नई निसान मैग्नाइट में सड़क पर दमदार उपस्थिति के साथ-साथ नए डिज़ाइन वाला प्रीमियम नया एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन और भारत में 20से अधिक सेगमेंट-फर्स्ट फ़ीचर शामिल हैं। चेन्नई में एलायंस प्लांट में निर्मित नई मैग्नाइट को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 65 से अधिक बाज़ारों में निर्यात किया जाएगा, जिससे भारत निसान के लिए एक प्रमुख निर्यात केंद्र के रूप में मज़बूत होगा।

उन्होंने कहा कि नई मैग्नाइट में रिमोट इंजन स्टार्ट, निसान अराउंड व्यू मॉनिटर और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित उन्नत तकनीकी सुविधाएँ शामिल की गई हैं। वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई नई निसान मैग्नाइट में मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट सहित 40 से अधिक मानक सुरक्षा सुविधाएं हैं।
 
श्री वत्स ने कहा कि अब 4 पावरट्रेन विकल्पों में 18 वैरिएंट में उपलब्ध है। 1.0 लीटर पेट्रोल एमटी और ईजेड-शिफ्ट और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी और सीवीटी मॉडल शामिल है। उन्होंने कहा कि शुरूआती कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 5.99 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

TVS Apache RTX 300 Adv : टीवीएस की धांसू बाइक, जानिए क्या रहेगी कीमत, कितने दमदार रहेंगे फीचर्स

Tata Punch ने 4 साल से भी कम समय में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Tesla Cars Price in India : फुल चार्ज पर 500km की रेंज, कीमत 60 लाख से शुरू, टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक कार की भारत में इंट्री

भारत में लांच हुई टेस्ला की Model Y, मुंबई में खोला अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर

अगला लेख