Kia Syros Launch : Tata, Maruti, Hyundai की उड़ी नींद, किआ ने पेश की नई SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (17:22 IST)
Kia Syros price in india : किआ (Kia) ने भारत में अपनी लेटेस्ट सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, सिरोस (Syros) को अनवील कर दिया है। इसे बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया। किआ की नई एसयूवी Tata, Maruti, Hyundai को टक्कर देगी। किआ 3 जनवरी 2025 से सिरोस के लिए बुकिंग एक्सेप्ट करना शुरू कर देगी। SUV की डिलीवरी फरवरी की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। किआ सिरॉस पावर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीटों वाली पहली कार है। जानिए kia syros के क्या हैं खास फीचर्स और कीमत-
 
क्या हैं खास फीचर्स : इनसाइड सिरोस ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट के साथ एक प्रीमियम एक्सपीरिएंस प्रदान करता है, जो किआ के फ्लैगशिप EV9 के समान है. इस सेटअप में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 12.3-इंच वर्चुअल क्लस्टर और एसी कंट्रोल के लिए 5-इंच स्क्रीन शामिल है.
<

Across the cosmic ocean, it is here to make a wish come true.

Presenting the new Kia Syros. The future of SUVs.

Bookings open on 3rd January'25.#Kia #KiaIndia #TheKiaSyros #Syros #EvolvedByTheFuture #ANewSpeciesOfSUV #Technology #TheNextFromKia #MovementThatInspires

— Kia India (@KiaInd) December 19, 2024 >
कैसा है डिजाइन : सिरॉस का बाहरी हिस्सा किआ के ‘ऑपोजिट यूनाइटेड’ फिलॉसफी का प्रतीक है, जिसमें बोल्ड खूबसूरती का संयोजन कार की फंक्शनल वर्सेटिलिटी से किया जाता है। इसका आकर्षक डिज़ाइन ध्यान आकर्षित करता है, जिसे किआ की सिग्नेचर स्टारमैप एलईडी लाइटिंग द्वारा हाइलाइट किया गया है, यह एक दूरदर्शी और सॉफिस्टिकेटेड लुक प्रदान करता है। 

 
विशिष्ट किआ सिग्नेचर डिजिटल टाइगर फेस इसकी कमांडिंग रोड मौजूदगी को और बढ़ाता है, जबकि आर 17 इंच क्रिस्टल कट एलॉय के पहिये, स्‍ट्रीमलाइन डोर हैंडल, किया लोगो प्रोजेक्शन के साथ पडल लैंप और मसकुलर कंटूर्स इस एसयूवी के गतिशील और बेजोड़ आकर्षण को नई ऊंचाई पर ले जाते हैं।
 
कितनी होगी कीमत : इस SUV की जनवरी 2025 में कीमत का ऐलान होने की उम्मीद है और इसकी कीमत 9-15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच होने की संभावना है। इस नई SUV को लेकर दावा किया गया है कि इसमें रियर-सीट पैसेंजर के लिए के लिए कम्फर्ट पर फोकस किया गया है।

माइलेज का खुलासा नहीं : किआ सिरोस में परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन हो जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (DCT) का ऑप्शन मिलेगा। दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (AT) का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने दोनों इंजन के माइलेज का खुलासा नहीं किया है।
क्या बोले सीईओ : कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ग्वांगगु ली ने यहां कार को लॉन्च करते हुए कहा कि सिरॉस डिजाइन, टेक्‍नोलॉजी और स्पेस के मामले में नए मानक स्थापित करने वाली एक क्रांतिकारी एसयूवी है। रेइन्फोर्स्ड के1 प्लेटफॉर्म पर निर्मित, सिरॉस को शहरी ड्राइवरों और तकनीक-प्रेमी एडवेंचर पसंद लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। 
<

The SUV revolution starts here.​

Introducing the all-new Kia Syros–A new species of SUV, evolved by the future.​

Witness the evolution at https://t.co/Xf5sJcpqs5 or YouTube @KiaInd#KiaIndia #TheKiaSyros #TheNextFromKia #MovementThatInspires https://t.co/ay8Cx8UfIH

— Kia India (@KiaInd) December 19, 2024 >
इसमें अत्याधुनिक प्रगति के साथ वर्सेटिलिटी का संयोजन मिलेगा। यह मॉडल सेगमेंट में पहली बार रियर स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और हवादार सीटों के साथ-साथ कई अन्य बेजोड़ फीचर्स को पेश करता है। इसमें डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और 16-ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स के साथ लेवल 2 एडीएएस और 20 रोबस्ट हाई स्टैंडर्ड सेफ्टी पैकेज दिया गया है।
 
6 ट्रिम्स में : किआ सिरोस को छह ट्रिम्स - HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, and HTX+ (O) में पेश किया जाएगा और यह आठ मोनोटोन कलर्स में उपलब्ध होगी, जिनमें फ्रॉस्ट ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं।   Edited by : Sudhir Sharma
Show comments

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

Joy Nemo : 17 पैसे में 1 किलोमीटर भगाइए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 65 Kmph की टॉप स्पीड, 130 KM तक की रेंज

Maruti Suzuki ने 2024 में बना डाला यह रिकॉर्ड, 1 कैलेंडर वर्ष में बनाई 20 लाख कारें

Tata की कारों की कीमतें 3 प्रतिशत तो Kia कंपनी की गाड़ियों के दाम 2 प्रतिशत बढ़ेंगे