Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

6 लाख से कम कीमत में 7 सीटर कार, फीचर्स हैं बेहतरीन

हमें फॉलो करें 6 लाख से कम कीमत में 7 सीटर कार, फीचर्स हैं बेहतरीन
, मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (17:16 IST)
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें आ रही हैं। अब तो कार पेट्रोल-डीजल के अतिरिक्त इलेक्टिक वैरिएंट में भी लांच हो रही है। भारत में लोग फैमिली कार को पसंद करते हैं, जो कीमत में तो कम हो, साथ ही उनमें परिवार के अधिक सदस्य सफर कर सकें।

ऐसी ही कार है Renault Triber की जो देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार रह चुकी है। Renault Triber की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपए है। Renault Triber में 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। Renault Triber भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में आती है। इनमें RXE, RXL, RXTऔर RXZ शामिल हैं।
 
इंजन : Renault Triber में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 999 सीसी, 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
 
डायमेंशन : enault Triber की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 182 मिलीमीटर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lakhimpur scandal: जांच में हुआ बड़ा खुलासा, हत्या की सोची-समझी साजिश था लखीमपुर कांड