Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Tata Punch Camo Edition हुई लांच, 7 लाख से कम कीमत, फीचर्स हैं धमाकेदार

हमें फॉलो करें Tata Punch Camo Edition हुई लांच, 7 लाख से कम कीमत, फीचर्स हैं धमाकेदार
, गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (17:33 IST)
Tata Punch Camo Edition Launched : देश के प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा पंच (Tata Punch) के 1  साल पूरे होने पर कैमो एडिशन (Camo Edition) पेश किया है। यह एडिशन एक आकर्षक कलर थीम और अनगिनत फीचर की पेशकश करता है। टाटा पंच कैमो की शुरुआती कीमत 6.85 लाख रुपए है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा पंच कैमो की पेशकश 6.85 लाख रुपये के शुरुआती मूल्‍य पर की जाएगी (एक्‍स–शोरूम नई दिल्‍ली) और यह टाटा मोटर्स की सभी अधिकृत डीलरशिप्‍स पर उपलब्‍ध होगी।
 
टाटा पंच कैमो एडिशन बाहर से बिलकुल नए और आकर्षक फोलियेज हरे रंग में आएगा और इसमें ड्यूअल-टोन रूफ कलर ऑप्‍शंस होंगे (पियानो ब्‍लैक और प्रिस्टिन व्‍हाइट)। इसके साथ ही पंच अब रंगों के नौ विकल्‍पों के तरोताजा मिश्रण में उपलब्‍ध होगी।
webdunia
कैमो एडिशन के इंटीरियर्स में अनोखा मिलिट्री ग्रीन कलर होगा और सीट पर कवर डालने की व्यवस्था होगी। इस कार में कई फिचर्स हैं जैसे 6 स्‍पीकर वाले एंड्रॉयड ऑटो और एप्‍पल कारप्‍ले के साथ 7 इंच हरमन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 16-इंच चारकोल डायमण्‍ड-कट अलॉय व्‍हील्‍स और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा।
 
कैमो एडिशन से जुड़ी दूसरी दिलचस्‍प चीजें हैं, एलईडी डीआरएल और टेल लैम्‍प्‍स, पुश स्‍टार्ट या स्‍टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल और फ्रंट फॉग लैम्‍प्‍स।


Punch CAMO की कीमतें (एक्स-शो रूम)
Punch CAMOAdventure
कीमत : 6.85 लाख रुपए (Manual)
कीमत: 7.45 लाख रुपए (Automatic)
Punch CAMO Adventure Rhythm
कीमत: 7.20 लाख रुपए (Manual)
कीमत: 7.80 लाख रुपए (Automatic)
Punch CAMO Accomplished
कीमत: 7.65 लाख रुपए (Manual)
कीमत: 8.25 लाख रुपए (Automatic)
Punch CAMO Accomplished Dazzle
कीमत: 8.03 लाख रुपए (Manual)
कीमत: 8.63 लाख रुपए (Automatic)


टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स लिमिटेड के सेल्‍स, मार्केटिंग एवं कस्‍टमर सपोर्ट के उपाध्यक्ष राजन अम्‍बा ने कहा कि कैमो एडिसन संकलन टाटा पंच की बिक्री को और भी बढ़ाएगा और वृद्धि की गति को आगे लेकर जाएगा। पंच को उसके आकर्षक डिजाइन, बहुआयामी और रोचक प्रदर्शन, काफी जगह वाले इंटीरियर्स और पूरी सुरक्षा के कारण तारीफ मिली है।
webdunia
उन्होंने कहा कि यह हमारे पोर्टफोलियो का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है, जिसका हमारे यात्री वाहनों की कुल बिक्री में 24 प्रतिशत योगदान है। यह लगातार देश में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के बेहद प्रतिस्‍पर्द्धी सेगमेंट में बाजार में अभी इसकी हिस्‍सेदारी 15 प्रतिशत है।

कैसा है इंजन : टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 86PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पंच का तीन सिलिंडर वाला यह इंजन पावरफुल है और पिकअप बेहतर मिलता है। लेकिन इंजन बहुत ज्यादा रिफाइंड नहीं है और यह थोड़ा नॉइज भी करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 337 अंक टूटा, निफ्टी में भी 89 अंक की गिरावट