जब जा रही हो आपकी नौकरी...

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
शुक्रवार, 29 जून 2012 (11:50 IST)
FILE
कुछ सालों पहले आई आर्थिक मंदी ने सभी नौकरीपेशा लोगों को नौकरी जाने के डर से रुबरू करवाया। बैंककर्मी हो या किसी कॉर्पोरेट में काम करने वाला व्यक्ति, कोई भी आर्थिक मंदी के चलते जॉब कटिंग के डर से अछूता नहीं था। हालांकि अब हालात बदल गए हैं, लेकिन नौकरी जाने का डर दिल के किसी कोने में कहीं दबा छुपा तो है।

जिन लोगों पर इस जॉब कटिंग का असर हुआ है और आज उनके पास जॉब नहीं है उनकी स्थिति शायद हम में से कोई नहीं समझ सकता। ऐसे में स्वाभाविक है कि किसी का भी आत्मविश्वास डगमगा जाए लेकिन यही तो होने से रोकने की जरूरत भी है। आज के जॉब मार्केट का हाल तो ऐसा ही है कि कब किसका नम्बर आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।

लेकिन कुछ ऐसी बातें भी हैं जिससे इसको रोका जा सकता है साथ ही इसका असर थोड़ा कम किया जा सकता है और जल्द से जल्द फिर नई जॉब और नई लाइफ शुरू की जा सकती है। जॉब कटिंग से खुद को इस तरह बचाया जा सकता है।

1. ऐसी स्थितियों में ज्यादातर उन कर्मचारियों को निकाला जाता है जिनका वेतन उनके कार्य से ज्यादा होता है। ऐसे में अपने सीनियर्स से बात कर ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारियां लेने की कोशिश करें। लेकिन ध्यान रहे वही काम अपने जिम्मे लें जो आप बखूबी निभा पाएं।

2. अपनी बातों को अपने तक ही सीमित रखें। अगर आपको ऐसी खबरें मिल रही हैं कि आप जिस कंपनी में कार्य कर रहे हैं वह शायद बंद होने वाली है और आप कोई नई जॉब ढूंढ रहे हैं तो यह बात अपने तक ही सीमित रखें।

3. ऐसी जानकारियों को आपके बॉस के कानों तक पहुंचने में देर नहीं लगती और हो सकता है कि आपकी इस बात से आप निकाले जाने वाले कर्मचारियों की सूची में पहले नंबर पर आ जाएं।

4. अगर फिलहाल आपके पास जॉब नहीं है और आप चाहते हैं कि पुरानी जॉब जैसी ही जॉब आपको फिर से मिले तो एक बार और सोच लीजिए। इस समय आपके लिए जॉब जरूरी है, हो सकता है कि कम वेतन पर शुरू की गई जॉब में आप अपनी पुरानी जॉब से ज्यादा तरक्की कम समय में कर लें। इसलिए सोच-समझकर किसी ऑफर के लिए मना करें।

5. चाहें तो किसी और फील्ड में या किसी और इंडस्ट्री में कोशिश करके देखें।

6. जब भी इंटरव्यू के लिए जाएं अपने लुक का ध्यान जरूर रखें। यही वह चीज है जो पहली बार में इंटरव्यू लेने वाले को प्रभावित करती है। इंटरव्यू के दौरान अपनी पुरानी कंपनी की बुराई बिलकुल न करें, चाहें आपके अनुभव कैसे भी रहे हों।

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश