ऐसे खराब होती है सनडे की छुट्टी

Webdunia
सन-डे यानी छुट्टी का दिन। मौज-मस्ती का दिन। आराम करने और टीवी देखने का दिन। इस दिन दुनिया में कोई भी इंसान काम करना पसंद नहीं करता। हर किसी को पूरे हफ्ते इस दिन का इंतजार रहता है। लेकिन क्या हो जब रविवार का यही दिन, सोमवार से भी ज्यादा खराब बन जाए?

आपकी कुछ आदतें इस बेहतरीन दिन को दुखदायी बना सकती हैं। आइए जानते हैं कि आपका यह मजेदार दिन कैसे खराब हो सकता है। ये आदतें जानकर आप अपने बेहतर दिन को वर्स्ट डे में तब्दील होने से बचा सकते हैं:-

1. सुबह जल्दी नींद खुल जाना : अक्सर ऐसा होता है कि रविवार के दिन सुबह जल्दी नींद खुल जाती है। भले ही आप रात को जल्दी सो गए हों उसके बाद भी। आप शनिवार की रात रविवार को देर तक सोने का सोचकर सोए थे लेकिन हो उलटा जाता है। हफ्ते के पूरे दिन भले ही आपकी नींद जल्दी ना खुलती हो, मगर बिना अलार्म के सन-डे को ना चाहते हुए भी यह गजब हो ही जाता है। रविवार को जल्दी नींद खुल जाने से पूरे दिन थका- थका सा बीतता है जिसमें कुछ काम करने की इच्छा नहीं हो पाती। और लीजिए लग गई आपके सन-डे की वाट!

2. सैटर्डे नाइट का हैंगओवर : आमतौर पर 'सैटर्डे नाइट' का मतलब 'पार्टी नाइट' होता है। आप अपने दोस्तों के साथ हैं और पार्टी में थोड़ी ज्यादा हो जाती है। आप जानते हुए भी अपने खास दोस्तों को मना नहीं कर पाते और अगले दिन सनडे को पता चलता है इसका असर। सैटर्डे नाइट को पी गई ड्रिंक्स का हैंगओवर सनडे सुबह होता है जो आपको परेशान कर देता है और बस, हो गया आपका सनडे खराब।

आगे जानिए कैसे आप खुद आपने हाथों से सनडे खराब करते हैं...

3. बिस्तर पर सोए और सब भूल गए : रविवार का दिन होता ही आराम का है। लेकिन जब इस आराम की वजह से आप कोई काम ही ना कर पाएं तो अफसोस होता है। आपको कहीं नहीं जाना होता, किसी से नहीं मिलना होता, कोई काम नहीं करना होता, लेकिन इसी बेफिक्री में पूरा दिन बिस्तर पर निकल जाता है। पूरा दिन आलस्य आपको जकड़े रहता है और उससे बचकर आप निकल ही नहीं पाते।
 
4. पूरा दिन साफ- सफाई अन्य कामों में निकल जाना : पहले तो कपड़े धोना, फिर अपार्टमेंट की सफाई और फिर नहाना। रविवार को हमें यह सब करना ही होता है। यह सब करने के बाद जब आप होश संभालते हैं तब तक आधा दिन खराब हो चुका होता है और आप आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि क्या सचमुच यह छुट्टी का दिन था?
 
5. खुद अपने हाथों दिन खराब कर देना : आप टीवी देखते- देखते या बुक पढ़ते हुए सो जाते हैं और जब तक आपकी नींद खुलती है, आधा दिन हाथ से निकल चुका होता है।
 
आगे जानिए आपका अपना पकाऊ दोस्त कैसे आपके फनडे को वर्स्ट डे बनाता है...

6. किसी पकाऊ दोस्त का फोन कॉल : आप पूरे हफ्ते से इस रविवार का इंतजार कर रहे होते हैं। सनडे को फनडे बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सबकुछ सही चल रहा होता है और तभी आपके किसी पकाऊ दोस्ती का फोन कॉल आ जाता है। यह एक फोन आपकी पूरी प्लानिंग की धज्जियां उड़ा देता है।
 
7. नींद खुलते ही शाम के 5 बज गए : ऐसा कई बार होता है कि रविवार सुबह 5 बजे जब नींद खुलती है तो इतनी जल्दी उठने का कोई औचित्य नजर नहीं आता। लेकिन जैसे ही दूसरी बार नींद खलती है तो शाम के 5 बज चुके होते हैं और आप घड़ी देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं कि इतना वक्त आखिर कहां चला गया? 
 
8. घड़ी का तेज चलना : ऐसा लगभग हर रविवार होता है कि आपकी प्यारी घड़ी बड़ी तेज चलने लगती है। इस रहस्य की वजह तो खैर कोई समझ नहीं पाया मगर ऐसा होता जरूर है। घड़ी के इसी तेज चलने की वजह से आप रविवार का सही मजा ही नहीं उठा पाते।
 
आगे जानिए फेसबुक पर ऑनलाइन आपके दोस्त भी बिगाड़ सकते हैं सनडे...

9. हर कोई फेसबुक पर मशगूल है : इंटरनेट के कीड़े कहे जाने वाले लोग अपना रविवार भी फेसबुक पर ही मनाते हैं। वे अपने सभी काम छोड़ कर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन होने का समय निकाल लेते हैं और इन्हें खुश देखकर आप जलन के मारे दुखी हो जाते हैं।
 
10. और कल मनडे है : पूरा दिन काम निपटाते हुए जब शाम होती है तब आपको ख्याल आता है कि कल मनडे है। इस ख्याल भर से आप सनडे का मजा भूल कर मनडे को देखने और महसूस करने लगते हैं। भविष्य में आने वाले सोमवार के चक्कर में आप हर पल में रविवार को भी सूली पर चढ़ा देते हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

12वीं कॉमर्स के बाद शीर्ष अकाउंट्स और फाइनेंस कोर्सेस

अगला लेख