उपकार का यश नहीं युवराज को

पं. सुरेन्द्र बिल्लौरे
ND
भारत की एक दिवसीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज युवराज का जन्म चंड़ीगढ़ में जिस समय हुआ शुभ योग था एवं मृगशिरा नक्षत्र था। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक चंचल, चतुर एवं धैर्यवान होता है।

युवराज को हमेशा शासन करने की जिज्ञासा रहती है, परंतु ये योग टल जाते हैं। उन्होंने सूर्य आराधना करना चाहिए। चंद्रमा के अष्‍टम भाव में विराजमान रहने से भी युवराज के विरोधी ज्यादा रहते हैं। युवराज को हमेशा सोच-समझकर एवं सचेत रहकर कार्य करना चाहिए तथा मित्र बनाना चाहिए क्योंकि युवराज की‍ कुंडली योग अनुसार विश्‍वासघाती ज्यादा और भरोसेमंद कम मिलते हैं।

वर्तमान में (वर्ष कुंडली) मंगल के द्वितीय भाव में होने से भी युवराज पराक्रम (मेहनत) में अद्वितीय होते हुए भी इच्छा अनुसार ऐश्वर्य नहीं पाता। जन्म के समय गुरु की स्थिति अनुसार युवराज को ‍किए गए उपकार का यश नहीं मिलता है। जबकि जन्म के समय जिस स्थान पर ग्रह विराजमान हैं उसके प्रभाव से ही युवराज राज सम्मान पाता है।

युवराज का जन्म मंगल की महादशा में हुआ जो 16 मार्च 1982 तक चली। राहु की महादशा 18 वर्ष अर्थात 16 मार्च 1982 से 16 मार्च 2007 तक रही। वर्तमान में गुरु महादशा में शुक्र की अंतरदशा 28 जनवरी 2008 से 28 सितंबर 2010 तक रहेगी। अत: युवराज ने चाँदी का चौकोर पतरा हमेशा अपने पास रखना चाहिए। गुरुवार को पीला कपड़ा, हल्दी की गाँठ, चने की दाल, सोना एवं पीला फूल ब्राह्मण को या लक्ष्मीनारायण मंदिर में दान करना चाहिए।

शुक्र क‍ी अंतरदशा के बाद सूर्य अंतरदशा 16 जुलाई 2011 तक चंद्र की अंतरदशा 16 नवंबर 2012 तक, मंगल 22 अक्टूबर 2013 एवं राहु की अंतरदशा 16 मार्च 2016 तक रहेगी एवं वर्तमान गुरु महादशा में शुक्र अंतरदशा व वर्तमान में शुक्र अंतरदशा में चंद्र की प्रत्यंतर दशा 26 अगस्त 2008 से 16 नवंबर 2008 तक एवं मंगल प्रत्यंतर दशा 12 जनवरी 2009 तक राहु 6 जून 2009 तक रहेगी। उनके ‍लिए पूरा साल प्रबलता एवं गौरव प्राप्त होगा, परंतु मित्र व अपने वालों से कुछ परेशानी आएगी। पदोन्नति, यश, गौरवगान होगा, परंतु कुछ परतंत्रता रहेगी। नए शुभ अवसर मिलेंगे। कार्य स्थल पर सामान्य विरोध भी अग्रसर होने में बाधा नहीं देगी। अवसर आएँगे।

कृपणता, मितव्ययिता के भाव के साथ क्लेशयुक्त लाभ-सफलता मिलेगी। युवराज ने बुद्धिमत्ता, चतुरता एवं तर्क से कार्य करना चाहिए। अवश्‍य सफलता मिलती रहेगी। इस वर्ष घर-परिवार में उत्साह, उमंग का वातावरण बनेगा। इस वर्ष गणेश आराधना पूजन, दर्शन करने से सुख-समृद्धि प्राप्त‍ि होगी।

युवराज के लिए रविवार भाग्यशाली है। सोमवार व्यक्तिगत खुशी तथा मंगलवार विजय शक्ति तथा उच्च सामाजिक कार्य के लिए शुभ है। बृहस्पति तथा शुक्रवार को नया कार्य आरंभ न करें। शुभ रंग पीला, लाल, नारंगी व क्रीम रंग युवराज के अनुरूप है। लाल और नारंगी रंग कार्यक्षेत्र में प्रयोग करें एवं जब कोई खुशी का मौका हो तब प्रयोग करें।

3, 4, 9 एवं 12 अंक शुभ हैं। 5 एवं 6 का त्याग करें। पीला नीलम धारण करें। बैंक संबंधित कार्य में बहुत सहायता करेगा। लाल माणिक धारण करें।

Show comments

वैशाख अमावस्या का पौराणिक महत्व क्या है?

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया से शुरू होंगे इन 4 राशियों के शुभ दिन, चमक जाएगा भाग्य

एकादशी पर श्रीहरि विष्णु के साथ करें इन 3 की पूजा, घर में लक्ष्मी का स्थायी वास हो जाएगा

गंगा सप्तमी का त्योहार क्यों मनाया जाता है, जानिए महत्व

Shukra aditya yoga 2024: शुक्रादित्य राजयोग से 4 राशियों को होगा बेहद फायदा

04 मई 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त

वैशाख अमावस्या का पौराणिक महत्व क्या है?

शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में होंगे वक्री, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया से शुरू होंगे इन 4 राशियों के शुभ दिन, चमक जाएगा भाग्य

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में वोट देकर सुधारें अपने ग्रह नक्षत्रों को, जानें मतदान देने का तरीका