बी ट्रेंडी इन गरबा

Webdunia
- प्रिया शर्मा
ND
गरबों का माहौल हो और मेकअप की बात न निकले, ऐसा मुमकिन नहीं है। यंगस्‍टर्स तो वैसे भी ट्रेंडी लुक पाने के लिए दीवाने रहते हैं। तो चलिए देखते हैं मेकअप की दुनिया में क्‍या है हॉट, जिसे आज़मा कर आप बन सकते हैं'पर्सन ऑफ द ईवनिंग'।

गरबे करने जा रहे हैं,तो ज़ाहिर-सी बात है कि डांसिंग स्‍टेप्‍स में खासी दौड़-भाग होनी ही है। ऐसे में पहले राउंड के बाद ही पसीने से लथ-पथ होने के बाद मेकअप का जो हाल होता है,माशाअल्‍लाह, पर अब ऐसा नहीं होगा क्‍योंकि ऐसे माहौल के लिए मेकअप का जो क़ायदा है,वह एकदम सिंपल है -आपको सिर्फ इतना करना है कि मेकअप का बेस लगाने से 5 मिनट पहले चेहरे पर बर्फ रगड़ लें। अगर आप बर्फ लगाना भूल जाएँ,तो फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे पर बर्फ का पानी स्‍प्रे कर लें। इसे टिश्‍यू पेपर से हल्‍के-से सुखा लें। यह टिप भी उतनी ही कारगर रहेगी। मेकअप बेस लगाने से पहले चेहरे पर ऑइल कंट्रोल लोशन लगाना ना भूलें। इससे आप पसीना आने के बावजूद काली नहीं दिखेंगीं। मेकअप के हॉटेस्‍ट ट्रेंड का न्‍यू रूल है- आपको लिप्‍स या आइज़ में से किसी एक को हाईलाइट करना है।

यह भी याद रखें कि अगर आप रेड लिपस्‍िटक का इस्‍तेमाल कर रही हैं,तो आँखों को सादा ही रखें। अगर आपने आँखों को हाईलाइट करने का ऑप्‍शन चुना है,तो यहाँ आपके पास नए प्रयोग करने के लिए ढेर सारी सामग्री मौज़ूद है। एक्‍सपर्ट्स की राय में इस बार गरबों में तीन आईशेडोज़ का इस्‍तेमाल एक साथ करने का फॉर्मूला है। इन आईशैडो में इस्‍तेमाल किए जाने वाले कलर्स का काम्‍िबनेशन भी ज़रा हटकर है-पिंक,पेल और मिंटी ग्रीन के अलावा गोल्‍डन,सिल्‍वर और ब्राउन आईशेडोज़ काफी पसंद किए जा रहे हैं। इनके अलावा यलो,पर्पल और पिंक का कॉम्‍िबनेशन भी देखने में आ रहा है। वैसे आईज़ का स्‍मोकी लुक भी हॉट माना जा रहाहै। सेक्‍सी और सेंसवस लुक देने वाला यह मेकअप टीनएजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

ND
वैसे तो मेकअप लड़कियों की फील्‍ड मानी जाती है,पर अब लड़के भी इसमें उतनी ही रुचि लेने लगे हैं। कहीं-कहीं तो उन्‍हें मेकअप के मामले में लड़कियों से बढ़कर खर्च करते पाया गया है। ऐसे में लड़कों के मेकअप की बात न करना नाइंसाफी होगी तो जनाब,गरबों के दौरान आप के लिए भी पेश हैं कुछ टिप्‍स:एक्‍सपर्ट्स की राय में लड़के भी गरबों के दौरान मेकअप आज़मा सकते हैं। शर्त इतनी है कि आपकी स्‍किन अच्‍छी होनी चाहिए। अच्‍छी स्‍िकन वाले बॉयज़ अपने चेहरे पर हल्‍का फाउंडेशन लगा सकते हैं। अच्‍छी स्‍िकन वाले लड़के टींट भी लगा सकते हैं,इससे चेहरे पर नया ग्‍लो आता है। याद रहे,इसके बाद चेहरे पर पावडर ज़रूर लगाएँ।

फेस मेकअप के बाद बारी आती है हेयर स्‍टाइल की। गरबों के दौरान आप बाल खुले रख सकें, तो यह ऑल टाइम हॉट ट्रेंड हैपर अगर खुले बालों में परेशानी आती है,तो आप जूड़ा या ढेर सारी चोटियाँ बना सकती हैं। हेयर स्‍टाइल कोई भी बनाएँ,ये याद रखें कि अपने बालों को ढेर सारी एक्‍सेसरीज़ से सजाना ना भूलें।

लेटेस्‍ट ट्रेंडमार्केट में हेयर स्‍टाइलिंग के लिए ढेरों स्‍वीचेस उपलब्‍ध हैं,जो ढेर सारी एक्‍सेसरीज़ से सजे हुए हैं। आप इन्‍हें लगाकर आसानी से ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। लड़के यदि गरबे के लिए पगड़ी या साफा न बाँध रहे हों तो वे जेल लगाकर अपने बालों को कोई भी ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। इस तरह से वे लंबे समय तक अटेंशन पाने लायक बने रहेंगे।

कुछ खास बातें
1. गरबे के दौरान ऑल टाइम फ्रेश दिखने के लिए आपका अंदर से स्‍वस्‍थ होना ज्‍़यादा ज़रूरी है। अच्‍छी सेहत ही खूबसूरती का पहला राज़ मानी जाती है।

2. स्‍वस्‍थ रहने के लिए भरपूर नींद ज़रूर लें। थका चेहरा और उनींदी आँखें बढ़िया मेकअप को भी भद्दा बना सकती हैं।

3. गरबे के दौरान एक्‍ज़र्शन से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। बेहतर होगा कि बीच-बीच में ब्रेक कर आप जूस,पानी,नींबू पानी,छाछ जैसे लिक्‍िवड लेते रहें। याद रहे,इस दौरान हैवी खाना आपकी तबियत को नुकसान ही पहुँचाएगा, जहाँ तक हो सके,तली व गरिष्‍ठ चीजों से बचें।

4. अपने पर्स में रोज़ वाटर में भीगी हुई कॉटन बॉल्‍स ज़रूर रखें। बेहतर होगा कि आप इन बॉल्‍स को रोज़ वाटर में डुबाकर सुबह से फ्रिज़ में रख दें। इन्‍हें एक डिब्‍बी में डालकर अपने साथ रखें। गरबे के दौरान जब भी डल फील करें,ये बॉल्‍स निकालकर अपने फेस और गले को पोंछ लें। तुरंत फ्रेशनेस पाने का यह एक बेहतरीन तरीका है।

5. पर्स में कुछ माउथ फ्रेशनर्स भी रखना ना भूलें। अब आप कुछ भी खाएँ,माउथ फ्रेशनर आपको शर्मिन्‍दा होने नहीं देगा।

लीजिए,अब खूबसूरत दिखने के सारे राज़ आप जान ही गए हैं तो हो जाइए तैयार रंग जमाने के लिए एक नए लुक के साथ।
Show comments

Vasumati Yog: कुंडली में है यदि वसुमति योग तो धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता

Parshuram jayanti 2024 : भगवान परशुराम जयंती पर कैसे करें उनकी पूजा?

मांगलिक लड़की या लड़के का विवाह गैर मांगलिक से कैसे करें?

Parshuram jayanti 2024 : भगवान परशुराम का श्रीकृष्ण से क्या है कनेक्शन?

Akshaya-tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन क्या करते हैं?

Aaj Ka Rashifal: पारिवारिक सहयोग और सुख-शांति भरा रहेगा 08 मई का दिन, पढ़ें 12 राशियां

vaishkh amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर कर लें मात्र 3 उपाय, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

08 मई 2024 : आपका जन्मदिन

08 मई 2024, बुधवार के शुभ मुहूर्त

Akshaya tritiya : अक्षय तृतीया का है खास महत्व, जानें 6 महत्वपूर्ण बातें