आस्‍था और विज्ञान के बीच— मैं इतना इंसान तो बने ही रहना चाहता हूं

नवीन रांगियाल
चांद पर जाना ईश्‍वर होना नहीं है, ईश्‍वर के करीब पहुंचना है— अपनी खोज के जरिए। हम दोनों ही तरीकों से ईश्‍वर के करीब हो सकते हैं, चाहे आस्‍था से, चाहे तो विज्ञान से। यह हम सब की प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। हम कौन-सा रास्‍ता चुनते हैं। खोज के बगैर मनुष्‍य का कोई अस्‍तित्‍व नहीं। चाहे वैज्ञानिक खोज हो या आध्‍यात्‍मिक खोज।

मेरे अब तक के विवेक से मुझे लगता है कि— आस्‍था और विज्ञान दोनों के ही मूल में खोज है। इसलिए दोनों को नहीं झुठलाया जा सकता। अगर कोई विज्ञान के बल पर ईश्‍वर को भला-बुरा कहता है तो वो अपने होने के अस्‍तित्‍व को ही नकार रहा है—और अगर कोई आस्‍था को सर्वश्रेष्‍ठ कहकर विज्ञान को नकार रहा है तो वो अब तक के मानव विकास क्रम, तकनीक (तकनीक- जिसके सहारे आज हम जिंदा हैं) और मनुष्‍य के आदि मानव होने से लेकर अब तक की अदभूत और चमत्‍कृत करने वाली इस यात्रा को ही झुठला रहा है।

ये दुनिया किसी एक सत्‍य से नहीं बनी। अगर ऐसा होता तो हम सबकी कविताएं एक जैसी होतीं, हमारे सुख और दुख भी अलग-अलग नहीं होते। लेकिन अलग-अलग सत्‍य की वजह से यहां सबकुछ और सभी एक- दूसरे से अलग हैं।

शायद इसलिए यहां आस्‍था भी है और विज्ञान भी। बहुत बेसिक बात है—जब हम बीमार पड़ते हैं तो डॉक्‍टर के पास जाते हैं, मनुष्‍य का ये विकास क्रम हमें डॉक्‍टर के पास जाने के लिए ही प्रेरित करता है। यह हमारी बौद्धिक उपलब्‍धि है। जब हम हर जगह से थक-हार जाते हैं और चिकित्‍सकीय तकनीक भी निराश हताश हो जाती है तो हम आस्‍था की गोद में चले जाते हैं और प्रार्थनाओं के सहारे ईश्‍वर से अपने लिए बेहतरी और कुछ सहूलियत मांगते हैं। कई बार तकनीक हमारी सांसों को कुछ आगे तक धका देती है तो कई बार आस्‍था की वजह से मृत मान ली गई देह में हलचल हो जाती है।

विज्ञान और तकनीक में साधन समाहित हैं—और आस्‍था में एक भरोसा। एक नितांत इन्‍डिविजुअल का भरोसा। बस, दोनों में शायद इतना ही फर्क है।

चांद पर रॉकेट भेजने से पहले वैज्ञानिक अगर किसी मंदिर में माथा टेकता है तो यह उसका नितांत इन्‍डिविजुअल आस्‍था (very self) का मामला है और चंद्रयान अगर चांद की सतह पर तिरंगा फहराता है तो यह उस वैज्ञानिक की बौद्धिक उपलब्‍धि है। एक तकनीकी अचीवमेंट। (an intellectual achievement) वैज्ञानिक ने निजी तौर पर चाहा होगा कि जिस काम को वो बरसों से कर रहा है, वो और बेहतर तरीके से हो जाए। इसके लिए प्रार्थना तो की ही जा सकती है।

मैं घर से निकलने से पहले अपने कुल के स्‍थान पर माथा टेकता हूं यह जानते हुए कि ऑफिस में काम तो मुझे ही करना है। जिस जगह पर माथा टेकता हूं, वहां कोई ईश्‍वर नहीं है, वो सिर्फ जमीन का एक टुकडा है—जहां मेरे पुरखों के माथे के भी निशान उभरे हुए हैं— मैं बस उन निशानों के पीछे-पीछे चला आ रहा हूं।

जो काम मैं करने के लिए निकल रहा हूं उसे ठीक तरह से कर सकूं इतना भरोसा बनाए रखने के लिए मैं किसी ईश्‍वर, किसी शक्‍ति या किसी ऊर्जा (कुछ भी कह लें) में इतनी आस्‍था तो रखना ही चाहूंगा—क्‍योंकि इतना इंसान तो मैं बने ही रहना चाहता हूं।

आप चाहे तो मेरे इस भाव पर ‘My foot’ लिख सकते हैं— हमारे यहां चरण पूजने के भी संस्‍कार हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LOC के ऊंचाई वाले दर्रों पर बिछी बर्फ की चादर, सेना का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

कनाडा का बड़ा बयान, देश के आपराधिक मामले में पीएम मोदी का हाथ नहीं

अगला लेख