Chhattisgarh Elections 2023 : नक्सली हमले और IED विस्फोट के बीच छत्तीसगढ़ में 60% से अधिक मतदान, 4 जवान घायल, मिजोरम में 69.86% वोटिंग

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (17:40 IST)
Assembly election 2023 voting updates chhattisgarh mizoram first phase : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 20 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग के बीच एक्टिव नक्सलवादियों ने मतदान रोकने के लिए कई जगह सुरक्षाबलों पर हमले किए हैं, लेकिन सभी जगह सतर्क सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के करारी टक्कर दी है। मिजोरम में 69.86% वोटिंग की खबर है। 
 
कई जगह हमले में कई नक्सलवादियों के मारे जाने और सुरक्षा बलों के जवानों के गंभीर घायल होने की सूचना मिली है। कई स्थानों पर आईईडी विस्फोट भी हुए हैं। मुठभेड़ में 5-6 नक्सलियों के मारे जाने और कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की खबर है। 
 
सुकमा में मुठभेड़ में 4 जवान घायल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक 3 बजे तक 60.92 मतदान की सूचना है। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 12 विधानसभा सीटों समेत कुल 20 सीटों पर पहले चरण मतदान हो रहा है। 
 
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के चार जवान घायल हो गए । पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिनपा गांव के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के चार जवान घायल हो गए ।
 
उन्होंने बताया कि आज शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षाबलों को गश्त पर रवाना किया गया था। दोपहर 2.20 बजे मिनपा और दुलेढ़ गांव के मध्य सीआरपीएफ के कोबरा 206 वाहिनी और एसटीएफ के संयुक्त दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग 30 मिनट तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। 
 
मुठभेड़ में 5-6 नक्सलियों के मारे जाने और कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ स्थापना के बाद पहली बार मिनपा और एल्मागुंडा गांव में मतदान कार्य संपन्न कराया गया। मिनपा में 113 और एल्मागुंडा में 247 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा लोकतंत्र में अपना भरोसा जताया। एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख