क्या छत्तीसगढ़ में होगा भ्रष्टाचार के रावण का दहन, भूपेश बघेल का भाजपा को जवाब

Webdunia
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (14:07 IST)
Chhatisgarh election news : छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने मंगलवार सुबह दशहरा के अवसर पर कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए पोस्टर जारी किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है।
 
मंगलवार को दशहरे की सुबह भाजपा की राज्य इकाई ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर 'इस बार होगा भ्रष्टाचार के रावण का दहन'... नाम से एक पोस्टर जारी किया।
 
पोस्टर में कुर्ता पजामा पहना हुआ एक कार्टून बनाया गया है जिसे 'ठगेश' नाम दिया गया है। इस कार्टून के दस सिर बनाए गए हैं और सिरों का नाम ट्रांसफर घोटाला, जिहादगढ़, कोयला घोटाला, चावल घोटाला, पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला, धर्मांतरण, हत्या और बलात्कार रखा गया है। यह कथित रावण 'भ्रष्टाचार' रूपी हथियार पकड़ा हुआ है।
 
कार्टून में भगवा टी शर्ट पहना हुआ छत्तीसगढ़िया 'अउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो' (और नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे) कह कर इस दस सिर वाले कथित रावण को अग्नि बाण मार रहा है।
 
 
बघेल ने लिखा है, 'जाने दीजिए! पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है। पहले छोटा आदमी, कुत्ता, बिल्ली और न जाने क्या क्या कहा है..आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार मिल रही है।'
 
 
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। पहले चरण के लिए 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख