CG Election : स्मृति ईरानी ने साधा CM बघेल पर निशाना, बोलीं- प्रचार में हो रहा सट्टेबाजों के अवैध धन का इस्तेमाल

Webdunia
शनिवार, 4 नवंबर 2023 (17:58 IST)
Smriti Irani targeted Bhupesh Baghel : भारतीय जनता पार्टी ने अवैध रूप से संचालित महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों से 500 करोड़ रुपए से अधिक की रिश्वत लेने के आरोपों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राज्य में अपने चुनाव प्रचार अभियान के वित्त पोषण के लिए इस ऐप के हवाला धन का इस्तेमाल किया।
 
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, पहले कभी ऐसा सबूत सामने नहीं आया, जो इस बात की ओर स्पष्ट इशारा करता हो कि कांग्रेस नेतृत्व ने हवाला गतिविधियों में शामिल लोगों के निर्देश और गरीबों को लूटकर दुबई से आए पैसे का इस्तेमाल चुनाव लड़ने के लिए किया है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल ने भ्रष्टाचार को पुन: परिभाषित किया है। स्मृति ईरानी ने इस बात पर जोर दिया कि उन राज्यों से भी सबूत मिले हैं, जिनमें भाजपा की सरकार नहीं है और इन सबूतों ने कांग्रेस नेतृत्व को भी दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि बघेल लोगों के समर्थन से नहीं, बल्कि हवाला और सट्टेबाजी में शामिल लोगों की मदद से चुनाव लड़ रहे हैं।
 
ईरानी ने कहा, सत्ता में रहकर सट्टे का खेल खेला है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ने भाजपा पर सात और 17 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
स्मृति ईरानी ने इसके जवाब में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा की गई जांच एवं जानकारी पर आधारित है। उन्होंने सवाल किया कि क्या बघेल अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इनमें से किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं है।
 
उन्होंने कहा, क्या बघेल को यह लगता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस एवं सरकार और आंध्र प्रदेश उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। ईरानी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी चंद्र भूषण वर्मा ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी गतिविधियों को पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए दी गई 65 करोड़ रुपए की रिश्वत का प्रबंधन करने की बात स्वीकार की थी।
 
उन्होंने दावा किया कि आरोपियों के श्रव्य संदेश और बयान हैं, जो राज्य में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान के वित्त पोषण के लिए सट्टेबाजी के पैसे के इस्तेमाल और बघेल को दी गई रिश्वत से जुड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या सभी सबूत झूठे हैं और केवल बघेल सच्चे हैं।
 
स्मृति ईरानी ने बघेल पर निशाना साधने के लिए ईडी के इस बयान का जिक्र किया कि पैसे का लेनदेन करने वाले व्यक्ति असीम दास को ऐप के प्रवर्तकों ने विशेष रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के मकसद से कथित तौर पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भेजा था। एजेंसी, दास (38) के पास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद करने के बाद उसे रायपुर से गिरफ्तार कर चुकी है।
 
उन्होंने बताया कि जांच एजेंसियों ने आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त 450 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जब्त कर ली है। ईडी ने शुक्रवार को दावा किया था कि फॉरेंसिक विश्लेषण और पैसे का लेनदेन करने वाले एक व्यक्ति के बयान में चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
 
ईडी ने कहा कि यह जांच का विषय है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले उनकी छवि धूमिल करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास करने का आरोप लगाया।
बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर राज्य में कांग्रेस से मुकाबला करने में विफल रहने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहारा लेने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि लोग चुनाव में करारा जवाब देंगे। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More