छत्तीसगढ़ : कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाए भाजपा की मदद करने के आरोप

विशेष प्रतिनिधि
रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (11:52 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव कराने को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रभाव वाले राजनांदगांव में पहले चरण में चुनाव करने को लेकर भी आयोग को कठघरे में खड़ा किया है। 
 
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भाजपा को फायदा देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि राजनांदगांव सामान्य सीट है जो नक्सल प्रभावित नहीं है, ऐसे में इस सीट पर पहले चरण में चुनाव नहीं होना चाहिए। कांग्रेस ने मांग की कर्वधा, पंडरिया सिहावा ऐसी सीटें हैं, जो नक्सल प्रभावित इलाका है।
 
कांग्रेस की मांग की है कि राजनांदगांव में दूसरे चरण में मतदान हो जबकि नक्सल प्रभावित चार सीटों को पहले चरण में 18 सीटों के साथ शामिल करके पहले चरण में मतदान कराए जाएं। अपनी इस मांग को लेकर कांग्रेस  ने चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है। 
 
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पूनिया ने सूबे में दो चरण में चुनाव कराने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। पूनिया का कहना है कि जब मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में एक चरण में चुनाव हो रहा है तो छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोटिंग क्यों हो रही है। 
 
पीएल पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने पहले से ही चुनाव आयोग से एक चरण में चुनाव कराने की मांग की थी। इससे पहले शनिवार को चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव कराने का ऐलान किया था जिसमें नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर पहले चरण में 12 नवंबर को और 78 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान कराने का ऐलान किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद

कुल्लू में बड़ा हादसा, मणिकर्ण में गाड़ियों पर गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने IAS आनंद बर्द्धन

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

अगला लेख