छत्तीसगढ़ को स्वर्ग बनाना चाहते हैं रमन सिंह के बेटे अभिषेक

Webdunia
FILE
कवर्धा (छत्तीसगढ़)। हाल की में राजनीति में प्रवेश करने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह के बेटे अभिषेक अन्य प्रमुख नेताओं की संतानों के विपरीत तड़क-भड़क से दूर रहते हैं और इनका मानना है कि भाजपा यहां लगातार तीसरी बार बड़े अंतर से जीतेगी।

इस सीट से अपने चुनावी पदार्पण की अटकलों को झूठा साबित करते हुए अभिषेक मुकाबले में नहीं उतरे और वे कवर्धा से पार्टी उम्मीदवार अशोक साहू की जीत सुनिश्चित करने के लिए अहर्निश लगे हुए हैं। यह रमनसिंह का पैतृक स्थल हैं और यहां से मुख्यमंत्री का काफी कुछ दांव पर लगा है।

भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कांग्रेस की वंशवाद की राजनीति पर करार प्रहार करते हुए कहा था कि यदि अभिषेक कांग्रेस में होते तो उन्हें टिकट मिल गया होता। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी मारवाही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण को दुर्ग से टिकट दिया गया है। दिवगंत कांग्रेस प्रमुख नंदकुमार पटेल के बेटे उमेश को भी टिकट मिला है।

राजनीति में शामिल होने के लिए मुंबई में अपनी नौकरी छोड़ देने वाले एमबीए अभिषेक ने कहा कि भाजपा शासन में सकारात्मक विकास ही पार्टी के लिए विजय का आधार बनेगा। अभिषेक ने कहा कि उनके पिता के तीसरी बार सत्ता में आने पर राजनीति, शासन एवं कार्यपालन में जवाबदेही पर मुख्य रूप से जोर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जवाबदेही एक बड़ी चुनौती है। राजनीति, शासन एवं कार्यपालन में जवाबदेही का बड़ा महत्व है । निश्चित ही इसमें अंतर है। उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि दुनिया स्वर्ग बन जाएगी यदि हमारे हिसाब से सबकुछ सही हो जाए।

कवर्धा में भाजपा कार्यकर्ताओं से रणनीति की चर्चा और लोगों से भेंट के दौरान युवा कार्यकर्ताओं में उनकी लोकप्रियता नजर आती है। उन्होंने राज्य में भाजपा के खिलाफ सत्ताविरोधी लहर की बात खारिज करते हुए कहा कि लोग छत्तीसगढ़ में रमनसिंह के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्य को लेकर उन्हें ही चुनेंगे।

अभिषेक ने कहा‍ कि निश्चित ही, हम भारी अंतर से जीतेंगे और राज्य में तीसरी बार सरकार बनायेंगे। लोगों ने रमन सिंह के कार्यकाल में रचनात्मक विकास देखा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में मेरा मुख्य रूप से ध्यान राजनांदगांव सीट (उनके पिता की सीट) पर था।

अब कवर्धा पर है। मैं कवर्धा में चुनाव प्रचार कर रहा हूं और मैं यहां चुनाव तक डेरा डालूंगा। उनके अनुसार कांग्रेस नेता अजीत जोगी का चुनाव में भाजपा पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल, वे हमारी मदद करने जा रहे हैं। लोग पहले की कांग्रेस सरकार को देख चुके हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली एनसीआर में AQI बेहद खराब श्रेणी में

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात