महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में 12 नक्सली मार गिराए, महाराष्ट्र सरकार ने दिया 51 लाख का इनाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 जुलाई 2024 (21:10 IST)
Security forces killed 12 Naxalites: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाके में पुलिस और कमांडो की नक्सलियों के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए, जबकि दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।
 
6 घंटे चली मुठभेड़ : गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि दोपहर सी 60 कमांडो और नक्सलियों के बीच वंडोली गांव में भारी गोलीबारी हुई और यह मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इसके अलावा तीन एके 47, दो इंसास राइफल सहित 7 स्वचालित हथियार, कार्बाइन और एसएलआर जब्त हुए।
 
51 लाख रुपए का इनाम : नीलोत्पल ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान ‘डिवीजनल कमेटी मेंबर’ (डीवीसीएम) लक्ष्मण अतराम उर्फ विशाल अतराम के तौर पर की गई है जो प्रतिबंधित संगठन में तिपगाड दलम का प्रभारी था। नीलोत्पल ने बताया कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस सफलता के लिए सी 60 कमांडो टीम और गढ़चिरौली पुलिस को 51 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
 
अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों में सी 60 का एक उप निरीक्षक और एक जवान शामिल है। वे खतरे से बाहर हैं, उन्हें घटनास्थल से निकालकर नागपुर भेज दिया गया है।
 
130 से ज्यादा नक्सली ढेर : उल्लेखनीय है कि इस साल अब तक राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 130 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर अंतर-जिला सीमा पर जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए थे, जबकि 10 मई को बीजापुर जिले में 12 नक्सली मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर जंगल में हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों समेत 10 नक्सली मारे गए थे और 16 अप्रैल को कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर 2 और एक्जिट पोल्स, क्या हैं BJP के हाल

दिल्ली चुनाव में काउटिंग से पहले Operation Lotus, विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर

उफनती नदियां, भयानक जंगल और फिर सपनों का अंत, अमेरिका से लौटे युवाओं की दर्दनाक दास्तान

Himachal : शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्‍हे के उड़े होश, दुल्हन हुई फरार, जानिए क्‍या है मामला

New Income Tax Bill : नए आयकर विधेयक में नहीं होंगे लंबे वाक्य और प्रावधान, जानिए संसद में कब हो सकता है पेश

सभी देखें

नवीनतम

विभिन्न मांगों को लेकर बैंक यूनियनों का 24 मार्च से 2 दिन की हड़ताल का आह्वान

एग्जिट पोल ने दिल्ली में बनाई भाजपा सरकार, CM पद पर इन 5 दिग्गजों की नजर

संजय राउत का दावा, सरकार की गुलामी कर रहा चुनाव आयोग, नहीं देगा सवालों के जवाब

क्या जंक फूड पर लगेगा अतिरिक्त कर, भाजपा सांसद ने की मांग, शून्यकाल में उठा मामला

गोपाल राय का दावा, 50 से ज्‍यादा सीटों पर जीतेगी AAP

अगला लेख