DM दिव्या मित्तल बोलीं- अरे यार! धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 जुलाई 2024 (20:48 IST)
Deoria collector Divya Mittal: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की नई कलेक्टर भव्या मित्तल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने मातहतों से यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे। दरअसल, डीएम महोदया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गई थीं। तभी एडीएम ने उनसे छांव में बैठकर बात करने का आग्रह किया। 
<

अरे यार धूप ही तो है.... रुको पिघल थोड़ी जाएंगे !! ????#UP के देवरिया ज़िले की नई जिलाधिकारी #IAS दिव्या मित्तल @divyamittal_IAS pic.twitter.com/8xpu7i8jwT

— Mukesh Kumar Verma (@mukeshdeshka) July 17, 2024 >
धूप ही तो है... : इस पर कलेक्टर दिव्या मित्तल ने उनकी बात को अनसुना करते हुए कहा- धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी ही जाएंगे। लोगों को डीएम का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एक्स पर जैकी यादव ने लिखा- सभी अधिकारी एक जैसे नहीं होते, कुछ को देखकर सबको एक जैसा समझना कहीं की भी बुद्धिमत्ता नहीं है। दिव्या मित्तल जैसे भी अधिकारी होते हैं, जो जनता की मजबूरियों को अपनी ज़िम्मेदारी समझकर कर्तव्य कर रहे हैं। 
<

Disaster management is a very important part of our work. Looked at the flood preparedness measures and interacted with the affected to get feedback.

You can follow @dmdeoria handle for more work related updates pic.twitter.com/QSozt3TQfn

— Divya Mittal (@divyamittal_IAS) July 16, 2024 >
इसी बीच, एक वीडियो और वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिव्या मित्तल के मिर्जापुर से तबादले का है। इस वीडियो में मिर्जापुर के लोग उन पर जमकर फूल बरसा रहे हैं। वे हाथ जोड़कर बैठी हुई हैं। 
 
कौन हैं आईएएस दिव्य मित्तल : मूलत: हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली आईएएस दिव्या मित्तल (IAS Divya Mittal) यूपी कैडर की 2013 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने 2012 में यूपीएससी (UPSC) परीक्षा उत्तीर्ण की और आईपीएस के लिए चयनित हुईं। 2013 में उन्होंने एक बार फिर परीक्षा और उनका चयन आईएएस के लिए हुआ। मितत्ल ने 2012 में यूपीएससी सीएसई में 68 ऑल इंडिया रैंक हासिल की थी।

दिव्या मित्तल की कार्यशैली के कारण उनकी गिनती यूपी लोकप्रिय आईएएस अधिकारियों में होती है। वे देवरिया से पहले मिर्जापुर, संत कबीर नगर की भी डीएम रह चुकी हैं। आईएएस बनने से पहले दिव्या लंदन में एक निवेश बैंकर के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने IIM बैंगलोर से MBA और IIT दिल्ली से B.Tech किया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
Show comments

महाराष्ट्र चुनाव में सत्तारूढ़ दल को भारी न पड़ जाए शिवाजी महाराज की प्रतिमा का विवाद

क्‍या SCO सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, पाकिस्तान सरकार ने भेजा निमंत्रण

Hurun India Rich List 2024 : अडाणी ने अंबानी को पीछे छोड़ा, अडाणी परिवार भारत की सबसे अमीर फैमिली, 1 साल में बढ़ी 95% संपत्ति

मान के 'रेप का तजुर्बा' वाले बयान पर BJP सांसद Kangana का पलटवार

राहुल गांधी के बदले तेवर का राज, मार्शल आर्ट से सिखाए राजनीति के 4 दांव-पेंच

अखिलेश ने किया योगी पर पलटवार, कहा- रंग अच्छा या बुरा नहीं बल्कि नजरिया अच्छा या बुरा होता है

शिवाजी की प्रतिमा टूटने पर बोले पीएम मोदी, सिर झुकाकर माफी मांगता हूं

असम की हिमंता बिस्वा सरकार का बड़ा फैसला, जुमे की नमाज के लिए नहीं मिलेगा ब्रेक

CM ममता बनर्जी की PM मोदी को चिट्ठी, कहा रेप जैसे कृत्यों की केवल एक ही सजा

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में BJP ने पैराशूट नेताओं पर लगाया दांव