Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आश्रम पहुंचा भोलेबाबा उर्फ सूरजपाल, बहादुर नगर में जुटी अनुयायियों की भीड़

हमें फॉलो करें आश्रम पहुंचा भोलेबाबा उर्फ सूरजपाल, बहादुर नगर में जुटी अनुयायियों की भीड़
, बुधवार, 17 जुलाई 2024 (19:59 IST)
Surajpal alias Narayan Sakar Hari reached ashram: हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नारायण साकार हरि उर्फ भोलेबाबा उर्फ सूरजपाल के प्रवचन में मची भगदड़ 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच, बताया जा रहा है कि सूरजपाल कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के बहादुर नगर में बने अपने आश्रम में पहुंच गया है। बाबा ने हादसे पर कहा कि होनी कौन टाल सकता है। मैं 2 जुलाई की घटना के बाद से काफी परेशान हूं। ALSO READ: हाथरस हादसा : SIT जांच में बड़ी साजिश की आशंका से इनकार नहीं, 6 निलंबित
 
मुझे बदनाम करने की साजिश : सूरजपाल ने कहा कि हादसे के पीछे कोई न कोई साजिश है। चश्मदीदों ने जहरीले स्प्रे की बात कही है। लोग मुझे बदनाम करने में लगे हैं। हालांकि बाबा ने कहा कि मुझे एसआईटी जांच पर पूरा भरोसा है। उल्लेखनीय है हादसे के बाद से भोलेबाबा गायब हो गया था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बाबा के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर सहित 11 अन्य सेवादरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ALSO READ: हाथरस हादसे पर राहुल गांधी का CM योगी को पत्र, जानिए क्या कहा?
webdunia
आश्रम के बाहर लगी भीड़ : खबर है कि बुधवार को सूरजपाल अपने वकील एपी सिंह के साथ पटियाली क्षेत्र के गांव बहादुर नगर में बने अपने आश्रम पर पहुंच गया। बाबा अनुयायियों को जैसे ही उसके आश्रम पहुंचने की खबर लगी, लोग बड़ी संख्या में वहां एकत्रित हो गए। ALSO READ: Hathras Stampede : प्रियंका गांधी बोलीं- हाथरस की घटना का जिम्मेदार कौन, UP सरकार को गिनाई कई गलतियां

यह भी कहा जा रहा है कि बाबा अपने वकील सिंह के साथ भगदड़ वाले स्थान पर भी जा सकता है। दूसरी ओर, बाबा के वकील ने कहा कि नारायण साकार हरि भागेंगे नहीं। उन्हें कानून व्यवस्था पर भूरा भरोसा है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Doda Encounter : डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी