Chhattisgarh : 36 लाख रुपए के इनामी 8 नक्सली समेत 14 माओवादी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (20:51 IST)
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 36 लाख रुपए के इनामी 8 नक्सलियों समेत 14 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को गश्त में टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा गांव की ओर रवाना किया गया था। गिरफ्तार माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए क्षेत्र में बारूदी सुरंग एवं ‘स्पाइक’ लगाने और विस्फोट करने की घटना में शामिल थे।
 
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा गांव के जंगलों से सुरक्षाबलों ने 14 माओवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से आठ के सिर पर कुल 36 लाख रुपए का इनाम है।
ALSO READ: Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मार गिराए 12 नक्सली
उन्होंने बताया कि बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को गश्त में टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा गांव की ओर रवाना किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, अभियान के दौरान मल्लेमपेंटा और नड़पल्ली के जंगल से पांच महिला नक्सली समेत 14 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में से कमली कोड़ेम ऊर्फ कोदूम (28), चैते सोढ़ी ऊर्फ रीलो (26), जोगी सोढ़ी ऊर्फ टोक्कू (24) और राजे सोढ़ी ऊर्फ बोडडो (33) के सिर पर आठ-आठ लाख रुपए का इनाम था। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार माओवादी देवा मड़कम ऊर्फ बोटी (40), कोसा माड़वी (39), लिंगा कुहरामी ऊर्फ गेल्ले लिंगा (25) और हुंगा कुंजाम (25) के सिर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
ALSO READ: बड़े नक्सली हमले के 7 घंटे बाद 20 किलो IED बरामद, बीजापुर पहुंचे CRPF DG
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपाकर रखे गए लकड़ी के 23 और लोहे के आठ ‘स्पाइक’ (सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नुकीली वस्तु) तथा जमीन खोदने में प्रयुक्त औजार बरामद किया है।
 
अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए क्षेत्र में बारूदी सुरंग एवं ‘स्पाइक’ लगाने और विस्फोट करने की घटना में शामिल थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

भारत अवैध प्रवासियों को वापस लेने के लिए तैयार, बशर्ते...

सांसद संजय सिंह ने कोर्ट से कहा- मुख्‍यमंत्री की पत्नी के खिलाफ नहीं बोलूंगा

MA पास ग्राम प्रधान रिंकू सिंह को गणतंत्र दिवस परेड का न्योता, 2 और ग्राम प्रधान जाएंगी दिल्ली

केजरीवाल ने क्यों कहा, CM योगी आदित्यनाथ करें अमित शाह का मार्गदर्शन

धार्मिक शहरों से शराब बंद कर रहे तो जुआ, सट्टा और स्मैक भी बंद करो, शराबबंदी पर बोले दिग्‍विजय सिंह

अगला लेख