Hanuman Chalisa

Chhattisgarh : 36 लाख रुपए के इनामी 8 नक्सली समेत 14 माओवादी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (20:51 IST)
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 36 लाख रुपए के इनामी 8 नक्सलियों समेत 14 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को गश्त में टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा गांव की ओर रवाना किया गया था। गिरफ्तार माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए क्षेत्र में बारूदी सुरंग एवं ‘स्पाइक’ लगाने और विस्फोट करने की घटना में शामिल थे।
 
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा गांव के जंगलों से सुरक्षाबलों ने 14 माओवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से आठ के सिर पर कुल 36 लाख रुपए का इनाम है।
ALSO READ: Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मार गिराए 12 नक्सली
उन्होंने बताया कि बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को गश्त में टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा गांव की ओर रवाना किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, अभियान के दौरान मल्लेमपेंटा और नड़पल्ली के जंगल से पांच महिला नक्सली समेत 14 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में से कमली कोड़ेम ऊर्फ कोदूम (28), चैते सोढ़ी ऊर्फ रीलो (26), जोगी सोढ़ी ऊर्फ टोक्कू (24) और राजे सोढ़ी ऊर्फ बोडडो (33) के सिर पर आठ-आठ लाख रुपए का इनाम था। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार माओवादी देवा मड़कम ऊर्फ बोटी (40), कोसा माड़वी (39), लिंगा कुहरामी ऊर्फ गेल्ले लिंगा (25) और हुंगा कुंजाम (25) के सिर पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
ALSO READ: बड़े नक्सली हमले के 7 घंटे बाद 20 किलो IED बरामद, बीजापुर पहुंचे CRPF DG
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपाकर रखे गए लकड़ी के 23 और लोहे के आठ ‘स्पाइक’ (सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नुकीली वस्तु) तथा जमीन खोदने में प्रयुक्त औजार बरामद किया है।
 
अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए क्षेत्र में बारूदी सुरंग एवं ‘स्पाइक’ लगाने और विस्फोट करने की घटना में शामिल थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नीतीश बाबू की मानसिक स्थिति दयनीय, RJD ने कहा- 100% संघी हो चुके हैं

देश के किस राज्य में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, सरकार ने दी जानकारी

नितिन नबीन को कितनी सैलरी मिलेगी, अध्यक्ष बनने के क्या सुविधाएं देती है BJP

आईफोन 16 प्रो को 70,000 से कम में खरीदने का मौका, जानिए क्या हैं ऑफर्स

मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर संसद में बवाल, क्या है भाजपा नेताओं की मांग?

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप का दावा, 10 माह में 52 गुना बढ़ा अमेरिकी स्टॉक मार्केट

LIVE: कोहरे का कहर, दिल्ली आगरा एक्सप्रेस वे पर 10 गाड़ियों की टक्कर, 4 की मौत

PM मोदी ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की

मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बालाचौरीया को गोली मार कर हत्या

पहलगाम आतंकी हमले पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपियों के खिलाफ 1,597 पन्नों की चार्जशीट, LeT और TRF भी शामिल

अगला लेख