छत्तीसगढ़ को मिले 15184 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव, देश-विदेश के उद्योगपतियों ने की CM साय के साथ बैठक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (23:44 IST)
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ को सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष कंपनियों से 15,184 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों ने यहां एक निवेशक बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने निवेश प्रक्रिया को सरल और तेज करने के राज्य के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा, उद्योग विभाग ने अधिकतम तीन स्तरों और सात दिन की समयसीमा के साथ सब्सिडी जारी करने को सुव्यवस्थित किया है।
 
सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों ने यहां एक निवेशक बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए विस्तृत चर्चा की। विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों ने राज्य में कारोबार स्थापित करने में गहरी रुचि दिखाई। संभावित निवेश राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा और हजारों रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- प्रदेश में हर गरीब के पक्के मकान का सपना होगा साकार
सबसे अधिक 11,500 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव रिन्यू पावर लिमिटेड से आया। कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमंत सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पंप स्टोरेज और हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं स्थापित करने की योजना है।
 
इसके अलावा टीडब्ल्यूआई समूह ने 1,650 करोड़ रुपए, पॉलिमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 1,134 करोड़ रुपए, टेलीपरफॉर्मेंस ने 300 करोड़ रुपए, वरुण बेवरेजेज ने पेप्सिको बॉटलिंग संयंत्र में 250 करोड़ रुपए के निवेश की मंशा जताई है। पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के प्रवीण गुप्ता ने 250 करोड़ रुपए के निवेश और लगभग 1,000 नौकरियों को सुनिश्चित करने का वादा किया जबकि माइक्रोमैक्स के राजेश अग्रवाल ने सौर सेल विनिर्माण इकाई में 100 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का होगा खात्मा, अमित शाह ने बताई डेडलाइन
मुख्यमंत्री ने निवेश प्रक्रिया को सरल और तेज करने के राज्य के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा, उद्योग विभाग ने अधिकतम तीन स्तरों और सात दिन की समयसीमा के साथ सब्सिडी जारी करने को सुव्यवस्थित किया है। यह एक त्वरित और कुशल अनुमोदन प्रणाली सुनिश्चित करता है। उन्होंने निवेशकों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और समय पर मंजूरी प्रदान करने और कारोबार सुगमता के लिए राज्य की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Bangalore में सॉफ्टवेयर इंजीनियर Digital Arrest, फोन पर दी धमकी, 11 करोड़ से ज्‍यादा वसूले

GST On Used Cars : पुरानी कार बेचने पर 18% जीएसटी, वित्त मंत्री से नाराजगी, क्या मीडिल क्लास के लिए है बड़ा झटका, समझिए पूरा गणित

delhi elections 2025: BJP का केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र, AAP को सत्ता से हटाने का लिया संकल्प

यमुना में प्रदूषण को लेकर Delhi LG ने AAP प्रमुख केजरीवाल को लिखा पत्र

इंदौर में MPPSC के बाहर प्रदर्शन करने वालों पर FIR, कल ही CM यादव से मिले, मांगों पर मिला था आश्‍वासन

सभी देखें

नवीनतम

One Nation One Election पर गठित JPC के चेयरमैन का अहम फैसला, 8 जनवरी को बुलाई पहली बैठक

क्रिसमस से पहले PM मोदी ने की देशवासियों से यह अपील

NHRC Chairman : जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम बने एनएचआरसी के अध्यक्ष

TRAI : मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबर, दूरसंचार कंपनियों को वॉयस कॉल और SMS के जारी करने होंगे रिचार्ज पैक

बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

अगला लेख