Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होमवर्क नहीं किया तो मासूम को पेड़ पर लटकाया, स्कूल में खौफनाक सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें chhatisgarh crime news

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सूरजपुर , मंगलवार, 25 नवंबर 2025 (15:07 IST)
Chhatisgarh news in hindi : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को होमवर्क नहीं करने पर पेड़ से लटका दिया गया। इस दिल दहला देने वाली सजा से पूरे गांव में हड़ंकप मच गया। विकास खंड के शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
 
सूरजपुर के नारायणपुर में स्थित हंसवानी विद्या मंदिर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के 2 टीचर्स पर बच्चे को बुरी तरह से मारने का आरोप लगा है। स्कूल का होमवर्क नहीं करने पर 2 टीचरों ने मासूम को बेरहमी से पीटा। जब शिक्षकों का मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे रस्सी से बांधकर पेड़ से लटका दिया।
 
एक स्थानीय गांव वाले ने बच्चे का पेड़ से लटके होने का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जैसे ही यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। गांव में हड़कंप मच गया।
 
इस मामले की भनक जैसे ही शिक्षा अधिकारी डीसी लकड़ा को लगी, वो फौरन मामले की छानबीन के लिए सूरजपुर पहुंच गए। जांच के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ समेत सभी प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। छानबीन के बाद वे आज शाम को 4 बजे जिला अधिकारी के पास रिपोर्ट सौंप देंगे।
 
प्रशासन ने साफ कहा कि इस मामले में सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्‍शा नहीं जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौहरगंज की बेटी के गुनहगार की तलाश मे जुटे 300 पुलिसकर्मी, 30 हजार का इनाम घोषित, एनकाउंटर की मांग को लेकर धरने पर लोग