चलिए क्रिसमस पर सैर करें सांता के घर की

Webdunia
आइए जानें कैसा है सांता का घर 
 
क्रिसमस पर आप लोग सांता के आने का इंतजार करते हैं ना। इस बार क्रिसमस बहुत ही खास है क्योंकि सांता तो आपके लिए तोहफे लाने ही वाले हैं पर  इस बार आप भी सांता की दुनिया की सैर पर निकलने वाले हैं। तो गर्म कपड़े पहन लीजिए क्योंकि सांता की दुनिया में पूरे सालभर बहुत ठंड पड़ती है। 
 
बच्चों क्या आप जानते हैं कि सांता का घर कहां है जहां वह अपनी पत्नी मिसेस सांता और एक बहुत बड़े परिवार के साथ रहते हैं?


 
 
सांता नार्थ पोल पर रहते हैं। नार्थ पोल कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नार्वे, रशिया, स्वीडन और यूनाइटेड स्टेट्स जैसे देशों के पास है। सांता का घर बहुत बड़ा है, इतना बड़ा कि इसमें अनगिनत लोग रहते हैं। सांता के घर में एक खास जगह है जिसे सांता की डेन यानी निजी जगह कहा जाता है जहां सभी लोग जिसमें सांता, उनकी पत्नी, बहुत सारे एल्व्स और रेनडियर्स एक साथ रहते हैं। 
 
सांता का घर बहुत बड़ा है और पूरे साल वह क्रिसमस के दिन की तरह सजा हुआ रहता है। यहां बहुत रोशनी होती है और पूरा घर बर्फ से ढंका हुआ रहता है। यह बहुत सुंदर लगता है। यहां एक बड़ा सा क्रिसमस ट्री रहता है जो बेहद खूबसूरत दिखाई देता है, सांता की पत्नी और एल्व्स मिलकर इसे सजाते हैं। 
इस घर में एक क्राफ्ट कॉटेज यानी हाथ से सामान बनाने की खास जगह है, जहां एल्व्स मिलकर खूबसूरत सामान जैसे ग्रीटिंग कार्डस, फूलों की डलियां, कागज के फूल, सुंदर पर्स, लकडी की नाव, गुलदस्ते और भी बहुत कुछ बनाते हैं वैसे ही जैसे आप अपने स्कूल में क्राफ्ट की क्लास में बनाते हैं। 
 
 

यहां क्राफ्ट बनाने वाली एक लड़की मैगी है जो आपके जैसी ही छोटी और प्यारी सी बच्ची है। मैगी सांता जैसा टोप पहनती है। यह सालभर अच्छी बच्ची बनी रहती है और रोज स्कूल जाती है। इसे क्राफ्ट बनाने में बहुत मजा आता है और यह बहुत सुंदर-सुंदर चीजें सांता की क्राफ्ट कॉटेज में बनाती है। उसे खास तौर पर बच्चों के लिए सजने-संवारने की चीजें जैसे कान में पहनने के लिए बाली, नेकलेस, और बालों के लिए क्लिप्स हाथ से बनाने का बहुत शौक है। 


 
सांता के घर का दूसरा हिस्सा एक डाकघर है। मजा आया ना, यही वह जगह है जहां आपके द्वारा भेजे गए खत पहुंचते है और सांता को पता चलता है कि आप अपने लिए क्या तोहफा चाहते हैं। यहां डाकघर का सारा काम सांता के एल्व्स देखते हैं। यहां एल्फ जिसका नाम बिफ है, आपको डाकघर के बारे में विस्तार से बताएगा। हमने उसे आपसे सीधे बात करने के लिए मना लिया है। मजा आ रहा है ना। तो सुनिए बिफ क्या कहता है- 
 
हेलो बच्चो, 
 
मैं बिफ हूं, मै सांता के डाकघर में काम करता हूं। आपको पता है सांता आपके सभी लेटर्स को खुद पढ़ते हैं और नोट करते हैं कि आपने क्या फरमाइश भेजी है और कौन सा तोहफा अपने लिए पसंद किया है। सांता चाहते हैं कि आप एक बड़ा सा लेटर भेजें जिसमें न सिर्फ आपके तोहफे के बारे में लिखा हो बल्कि आप क्या सोचते हैं, अपने मम्मी-पापा, टीचर, फ्रेंड, और बाकी सारे रिश्तेदारों से क्या चाहते हैं यह भी लिखा हो। आपको क्या पंसद है, क्या नापंसद है, और इन सभी को खुद में क्या बदलाव लाना चाहिए,यह सब आपको लिखना होगा ताकि सांता इन सभी से बात करके आप की इच्छाओं को मनवा सके। जी हां बच्चों, सांता ये सब कर सकते हैं। 
 
अभी के लिए टाटा, आप अपना लेटर लिखना मत भूलिएगा।  
 
आपका, 
बिफ 
 
 
बच्चों कैसा लगा बिफ का परिचय, अच्छा था ना। आप अपना पत्र अभी से लिखना शुरू कर दीजिए ताकि आपकी इच्छाओं  को सांता जल्द से जल्द पूरा करवा सकें और हां अपना लेटर अपने मम्मी-पापा को जरूर दिखा देना। सांता को छुपाकर काम करवाना बिल्कुल पंसद नहीं है। 
 
चलों अब अगली जगह देखते हैं, यह है एल्व्स क्लब हाउस। आइए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि एल्व्स कौन होते हैं। बच्चों, एल्व्स सांता की जादू की दुनिया में, सांता की मदद करने के लिए होते हैं। ये लोग कम ऊंचाई के, काफी समझदार, बुद्धिमान, काम करने में तेज और एनर्जी से भरपूर होते हैं। ऐसे एल्फ आपने हैरी पॉटर की जादुई दुनिया में देखे हैं। याद है वह बैंक जहां हैरी के मम्मी-पापा उसके लिए बहुत सारा पैसा छोड़ गए थे। वह बैंक एल्व्स ही तो चलाते थे। 
 
सांता के एल्व्स अभी आपके जैसे कम उम्र के बच्चे हैं। ये सालभर आपकी पसंद के तोहफे बनाते हैं और खूब मेहनत करते हैं इसलिए खास इनके आराम के लिए सांता के घर में यह क्लब हाउस बनाया गया है जहां बोनी, बड, बिफ, बर्ट, सैली, विल और सिड जैसे अनगिनत एल्व्स खेलते, कूदते, नाचते, गाते, बोर्ड गेम्स, कार्ड्स, वीडियो गेम्स, और कम्प्यूटर गेम्स खेलते हैं। यहां एल्व्स के लिए दावतों का भी इंतजाम रहता है। है ना मजेदार सांता का घर? 


 
प्रस्तुति : निवेदिता भारती
 
 
ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें। 


Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

धन, ज्ञान और शांति के लिए गुरु पूर्णिमा पर करें ये 7 उपाय, दूर होंगी सारी बाधाएं

गुरु पूर्णिमा 2025: सोच समझकर लें गुरु दीक्षा, जानिए सच्चे गुरु की पहचान

हरियाली अमावस्या कब है, जानिए पितृ दोष मुक्ति के 5 अचूक उपाय

गुरु पूर्णिमा: प्राचीन भारत के 14 महान गुरु जिन्होंने दिया धर्म और देश को बहुत कुछ

गुरु का मिथुन राशि में उदय, 12 राशियों का राशिफल

सभी देखें

धर्म संसार

10 जुलाई 2025 : आपका जन्मदिन

10 जुलाई 2025, गुरुवार के शुभ मुहूर्त

यह 5 ऐसे गुरु हैं जिन्होंने स्थापित किया है भारत की धार्मिक संस्कृति को?

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

श्रावण सोमवार व्रत कथा: पुत्र प्राप्ति और महादेव की कृपा