नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को 85,000 लोगों की कोविड-19 जांच की गई जिनमें से 1,617 लोग वायरस से संक्रमित मिले। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर गिरकर अब 1.6 प्रतिशत रह गई है। अधिकारियों ने बताया कि 41 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,115 हो गई है।
उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को संक्रमण की दर 4.96 थी, जो गिरकर 4 दिसंबर को 4.78, 5 दिसंबर को 4.2 प्रतिशत, 6 दिसंबर को 3.68 प्रतिशत और 7 दिसंबर को 3.15 प्रतिशत रह गई। अधिकारियों ने कहा कि 8 दिसंबर को यह बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गई। 9 दिसंबर को गिरकर 3.42 प्रतिशत और 10 दिसंबर को 2.46 रह गई। इसके बाद 11 दिसंबर को बढ़कर 3.33 प्रतिशत पर पहुंच गई। 12 दिसंबर को गिरकर 2.64 प्रतिशत पर आ गई और 13 दिसंबर को मामूली रूप से बढ़कर 2.74 प्रतिशत पर पहुंच गई। 14 दिसंबर को फिर से गिरकर 2.15 प्रतिशत पर आ गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 14,480 पर आ गई, जो सोमवार को 15,247 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,10,447 हो गई है। (भाषा)