100 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात, फिर मनाया जन्मदिन...

अवनीश कुमार
सोमवार, 17 मई 2021 (15:09 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक 100 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना से जंग जीत ली और वहीं इस परिवार की 4 पीढ़ी ने कोरोना को चारों खाने चित कर दिया और घर पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला का धूमधाम से जन्मदिन मनाया। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हिम्मत और विश्वास को टूटने मत दीजिए और जज्बे को बनाए रखें, जीत हमारी ही होगी और करोना को हारना ही पड़ेगा।

ALSO READ:  विश्व में कोरोना से 16.30 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 33.79 लाख से अधिक लोगों की मौत
 
चार पीढ़ी ने मिलकर कोरोना को हराया: बीते दिनों 100 साल की दादी सरदार कौर और परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित हो गए थे, लेकिन परिवार ने उनका साथ नहीं छोड़ा। वो हर कदम पर दादी के साथ दीवार की तरह खड़े रहे। पौत्र विक्रांत चौधरी सहित वधू नीशू चौधरी ने दादी की पूरी देखभाल की और इस देखभाल का ही नतीजा है कि दादी ने ठीक होने के बाद 100वें जन्मदिन का केक काटा। दादी के ठीक होने पर परिवार ने उनका 100वां जन्मदिन मनाया। न सिर्फ दादी बल्कि परिवार के अन्य 5 सदस्यों ने भी कोरोना को मात दे दी। दूसरे शब्दों में हम कहें तो इस परिवार की 4 पीढ़ी ने एकसाथ मिलकर कोरोना को शिकस्त दे दी।
 
जीने के आत्मविश्वास ने हराया कोरोना को: अपना अनुभव बताते हुए परिजनों का कहना है कि करीब 15 दिन बहुत गंभीर संकट में गुजरे, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। कोरोना पर जीत के बाद दादी ने कहा कि वो अपनी मेहनतकश जिंदगी, सक्रियता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की वजह से ये जंग जीती हैं।



वे कहती हैं कि इलाज के दौरान उन्होंने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया और घर वालों का भी हौसला बढ़ाती रहीं। इससे पहले 90 वर्षीय कैलाशपति कोरोना को मात देकर घर लौट चुकी हैं। 90 वर्षीय दादी भी इस जंग को जीतकर एक ही बात कहती नजर आई थीं कि बस इस बीमारी को दिमाग पर हावी मत होने दीजिए। ये आपका कुछ नहीं कर पाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

IDF ने 15 फिलिस्तीनी चिकित्साकर्मियों की हत्या की, सामूहिक कब्र में दफनाया

इस बार RSS की पसंद का होगा भाजपा अध्यक्ष, ये नाम हैं चर्चा में

सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए क्या है नए दाम?

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

अगला लेख