इंदौर में Corona का बड़ा खतरा मंडराया, लगातार चौथे दिन सामने आए 100 से ज्यादा नए मामले

Webdunia
रविवार, 19 जुलाई 2020 (01:09 IST)
इंदौर। शहर में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। शहर में लगातार चौथे दिन 100 से ज्यादा कोरोनावायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव मरीज सामने आए। शनिवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 129 नए पॉजिटिव मरीज मिले। शहर में कुल संक्रमितों की संख्‍या 6035 हो गई है। पिछले 3 दिनों में कोरोना के 136, 129 और 145 नए मामले सामने आए हैं। 24 मार्च को 4 मरीजों से शुरू हुआ आंकड़ा हजारों में पहुंच गया है।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद से 35 लाख से ज्यादा आबादी वाले जिले की सड़कों, सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यस्थलों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना से अब तक 292 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना किल अभियान में मोहल्लों के बाद अब कॉलोनियों से भी कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने आशंका जताई है कि कोरोनावायरस संक्रमण जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में अपने चरम पर होगा। डॉ. जड़िया ने कहा कि इसे देखते हुए हम चिकित्सा इंतजामों की नए सिरे से समीक्षा कर रहे हैं।

डॉ. जड़िया ने कहा कि महामारी के बढ़ते असर को देखते हुए 10,000 से ज्यादा बिस्तर आरक्षित रखने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि सरकारी अधिकारियों को निगरानी के लिए हर जगह तैनात नहीं किया जा सकता और आम लोगों को अपने स्तर पर भी कोविड-19 से बचाव की पूरी सावधानी रखनी होगी। शासन-प्रशासन ने रविवार के अलावा लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया है।

सोमवार से लेफ्ट-राइट फॉर्मूले के साथ सिंधी कॉलोनी और जेलरोड की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क सहित किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं होने पर कलेक्टर ने निरंजनपुर और चोइथराम मंडी को 22 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

पहलगाम हमले पर CM उमर अब्दुल्ला के तल्ख सुर, इंजेलिजेंस फेलियर के लिए जिम्मेदार कौन

PIB Fact Check : समोसा, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

अगला लेख