Corona महामारी के मद्देनजर ओडिशा में 12वीं की परीक्षाएं रद्द, मुख्‍यमंत्री ने किया ऐलान

Webdunia
शुक्रवार, 4 जून 2021 (17:27 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा इस वर्ष आयोजित की जाने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है।

राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। पटनायक ने कहा छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों का जीवन अन्य सभी चीजों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर जीवन सुरक्षित रहा तो आगे असीमित अवसर मिलेंगे और तभी समाज और सभ्यता आगे बढ़ सकती है।

उन्होंने कहा कि छात्र हमारे देश और राष्ट्र का भविष्य हैं और हमारे छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा परीक्षा से अधिक महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं को कराने के दौरान शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को बहुत सी  परेशानियों का सामना करना पड़ता। इसलिए सरकार ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

पटनायक ने इस संवेदनशील अवधि के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छात्रों और उनके परिवार के 
सदस्यों के प्रयासों, दृढ़ इच्छाशक्ति और धैर्य बनाए रखने की भी सराहना की। उन्होंने सीएचएसई को समयबद्ध 
तरीके से वस्तुनिष्ठ मानदंडों के माध्यम से विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार छात्रों का मूल्यांकन करने का निर्देश 
दिया। मुख्यमंत्री ने कहा अगर कोई छात्र मूल्यांकन प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे परीक्षा में बैठ सकते है।
ALSO READ: Coronavirus 3rd Wave: क्या बच्चों को कोरोना से बचा सकता है फ्लू का टीका?
सीएचएसई स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा का समय तय करेगी। 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नवीन निवास और स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एसआरदास के आवास के बाहर इकट्ठे हो गए थे। ये सभी छात्र बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सीबीएसई और आईसीएसई के 12वीं के बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने की  घोषणा की और विभिन्न राज्यों द्वारा आयोजित की जा रही 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का आग्रह 
किया था। प्रधानमंत्री के आग्रह पर कई राज्य सरकारों ने अपने राज्यों में 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का 
निर्णय लिया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर दुनिया रह जाएगी दंग, टूट जाएगा श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड, जानें क्या इंतजाम

क्यों पीथमपुर में ही जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा, किस प्रक्रिया से होगा नष्ट, वेबदुनिया के सवाल पर क्या बोले संभागायुक्त दीपक सिंह

Waqf Amendment Bill : वक्फ समिति ने राजग के सभी संशोधन किए स्वीकार, विपक्ष के सुझावों को किया खारिज

Maha Kumbh 2025 : क्या महाकुंभ में स्नान से खत्म होगी गरीबी, कैमरे के सामने त्रिवेणी संगम में डुबकी की होड़, शाह की गंगा डुबकी पर खरगे का कटाक्ष

राहुल गांधी ने BJP-RSS पर आंबेडकर, संविधान का अपमान करने का लगाया आरोप

सभी देखें

नवीनतम

बागपत में लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा, लकड़ी का ढांचा से 5 मरे, 40 घायल

IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट, प्रयागराज में कैसा रहेगा मौसम?

पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण में क्या अंतर है, समझिए

LIVE: बागपत में जैन निर्वाण महोत्सव में हादसा, मंच टूटने से कई घायल

दिल्ली चुनाव से पहले गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर, मिली 30 दिन की पैरोल

अगला लेख