कश्मीर में आतंकी के जनाजे में शामिल हुई थी भीड़, कई गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (19:21 IST)
जम्मू। कश्मीर में सरकारी अध्यादेशों की धज्जियां उड़ाने वाले कई मामले सामने आने लगे हैं। आज जुम्मे की नमाज पर कई जगहों पर सामूहिक नमाज अता करने वालों में से 15 को पुलिस ने हालांकि हिरासत में ले लिया लेकिन उन 300 लोगों की तलाश जारी थी, जिन्‍होंने बांदीपोरा में सामूहिक नमाज अता की थी। इतना जरूर था कि आतंकी के जनाजे में शामिल हुई भीड़ में से करीब 2 दर्जन पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को कश्मीर में सामूहिक नमाज अता करने पर लगाई गई पाबंदी के बावजूद श्रीनगर के टंकीपोरा इलाके में दर्जनों लोग सामूहिक नमाज के लिए एकत्र हुए और पुलिस जब तक वहां पहुंचती अधिकतर नमाजी भाग निकले। फिर भी पुलिस 15 को हिरासत में लेने में कामयाब रही। इसी प्रकार बांदीपोरा में भी वटरीना इलाके में एक दरगाह में 300 से ज्यादा नमाजी एकत्र हुए और पुलिस के आने की खबर मिलते ही गुम हो गए। फिलहाल पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही है।

लॉकडाउन की पाबंदियों का उल्लंघन यहीं पर खत्म नहीं हो जाता था। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी सज्जाद डार के जनाजे में शामिल हुए लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में करीब दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल कश्मीर घाटी में कोरोना वायरस काफी तेजी से पांव पसार रहा है। प्रशासन लगातार लोगों से अपील भी कर रहा है कि लॉकडाउन के दौरान घरों से न निकलें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बावजूद इसके आतंकी के जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा था।

जनाजे में शामिल हुए लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है। देर रात को पुलिस ने सोपोर के जैनगीर इलाके में छापेमारी कर दो दर्जन युवाओं को गिरफ्तार किया है। अब उनसे पूछताछ के आधार पर अन्यों को हिरासत में लिया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों की धरपकड़ के लिए बनाई गई विशेष टीम ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो व फोटो की मदद से कई युवाओं की पहचान की और देर रात छापेमारी कर दर्जनों युवाओं को गिरफ्तार किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

कजान में उसी जगह अटैक हुआ जहां ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए थे पीएम नरेंद्र मोदी

TMC सांसद डेरेक का तंज, 30% समय तो धनखड़ के बोलने पर होता है खर्च

महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

राजनेताओं से लेकर अफसरों की कृपा से करोड़ों की काली कमाई के आसामी बना सौरभ शर्मा?

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, ड्रोन से 3 बहुमंजिला इमारत को बनाया निशाना

अगला लेख