Dharma Sangrah

इंदौर में Corona के 181 नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के नजदीक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 22 अगस्त 2020 (02:43 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे सुंदर महानगर इंदौर (Indore news) में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी में लगातार इजाफा हो रहा है और बड़ी संख्या में नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को 181 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के नजदीक पहुंच गया है। 3 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 356 हो गई है। यह जानकारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
 
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में 1657 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 1441लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 181 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 967 हो गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार शुक्रवार को 1657 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 1 लाख 91 हजार 332 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। विभिन्न अस्पतालों से 90 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 7524 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 3087 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
जारी रहेगा रात का कर्फ्यू : जिला प्रशासन ने  कहा कि फिलहाल रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत देश के अधिकांश शहरों में रात का कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन इंदौर में बड़ी संख्या में मिल रहे लगातार कोरोना मरीजों के कारण रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। सांसद शंकर लालवानी के अनुसार कर्फ्यू में सख्ती नहीं बरती जा रही है लेकिन इसे जारी रखना जरूरी है।
 
गणेश चतुर्थी पर सतर्कता : 22 अगस्त को घर घर में गणेश जी विराजने वाले हैं। कोरोना के कारण सार्वजनिक स्थलों पर गणेश की मूर्ति की स्थापना नहीं होगी। इंदौर में यूं भी गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व रहा है। इस बार पुणे के दगडू सेठ और मुंबई के लालबाग के राजा की प्रतिकृति महाराष्ट्र से आई हैं, जो बड़ी संख्या में बिक भी गई। गणेश प्रतिमाओं की बिक्री के लिए शहर में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा की अर्थी को CM डॉ. मोहन यादव ने दिया कांधा, परिजन को 1 करोड़ देने और भाई को SI बनाने का ऐलान

FSSAI का बड़ा आदेश- ‘ORS’ नाम से बिक रहे फर्जी इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स तुरंत हटाने के निर्देश

ग़ाज़ा : विस्थापितों को करना पड़ रहा है अपनी 'गरिमा की मौत' का सामना

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में AI के जरिए विकास का मॉडल बन रहा उत्तर प्रदेश

अगला लेख