गुजरात में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, असम में तबलीगी सहित 26 संक्रमित

भाषा
मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (13:10 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 165 हो गई। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि नए मामलों में से 13 अहमदाबाद, 3 पाटण और 1-1 भावनगर, आनंद और साबरकांठा से हैं। उधर दूसरी ओर असम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 तक पहुंच गई है।
ALSO READ: covid 19 : गुजरात में 70 ट्रेन बोगियों को पृथक वार्ड में बदला जाएगा
उन्होंने बताया कि राजकोट से एक 37 वर्षीय मरीज को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है और इसके साथ राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या अब 23 है, वहीं इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 12 है।
 
असम में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26 पहुंची : गुवाहाटी से मिले समाचारों के अनुसार असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले 1 व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
यह मामला राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन में एक धार्मिक सम्मेलन से जुड़ा है। राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। मंत्री ने ट्वीट किया कि यह नया मामला धुबरी का है और व्यक्ति ने निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
 
राज्य के कुल 26 मामलों में से 25 किसी न किसी तरह से निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन से ही जुड़े हैं। इनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने तबलीगी जमात के नेताओं से चर्चा की और उनसे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की सूची जमा करने की अपील की है।
 
तबलीगी जमात के नेताओं ने लोगों से अपील की है कि सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले लोग आगे आएं और जांच कराएं। तमाम अपीलों के बाद भी आगे नहीं आने वाले लोगों पर मंत्री ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 617 लोगों की अब तक पहचान की है और उनमें से 128 के नमूने लेने अभी बाकी हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि बंद के बाद लौटने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए 'एंट्री परमिट' लाने पर विचार कर रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

NCP अध्यक्ष अजित पवार का दावा, मुख्‍यमंत्री भाजपा का ही होगा, मगर कौन?

संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक, सपा ने नेताओं को रोकने की निंदा की

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

राहुल गांधी ने केरल में PM मोदी पर साधा निशाना, अडाणी और वायनाड को लेकर लगाया यह आरोप

अगला लेख