गुजरात में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, असम में तबलीगी सहित 26 संक्रमित

भाषा
मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (13:10 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 165 हो गई। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि नए मामलों में से 13 अहमदाबाद, 3 पाटण और 1-1 भावनगर, आनंद और साबरकांठा से हैं। उधर दूसरी ओर असम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 तक पहुंच गई है।
ALSO READ: covid 19 : गुजरात में 70 ट्रेन बोगियों को पृथक वार्ड में बदला जाएगा
उन्होंने बताया कि राजकोट से एक 37 वर्षीय मरीज को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है और इसके साथ राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या अब 23 है, वहीं इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 12 है।
 
असम में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26 पहुंची : गुवाहाटी से मिले समाचारों के अनुसार असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले 1 व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
यह मामला राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन में एक धार्मिक सम्मेलन से जुड़ा है। राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। मंत्री ने ट्वीट किया कि यह नया मामला धुबरी का है और व्यक्ति ने निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
 
राज्य के कुल 26 मामलों में से 25 किसी न किसी तरह से निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन से ही जुड़े हैं। इनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने तबलीगी जमात के नेताओं से चर्चा की और उनसे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की सूची जमा करने की अपील की है।
 
तबलीगी जमात के नेताओं ने लोगों से अपील की है कि सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले लोग आगे आएं और जांच कराएं। तमाम अपीलों के बाद भी आगे नहीं आने वाले लोगों पर मंत्री ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 617 लोगों की अब तक पहचान की है और उनमें से 128 के नमूने लेने अभी बाकी हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि बंद के बाद लौटने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए 'एंट्री परमिट' लाने पर विचार कर रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख