इंदौर में Corona के प्रति घोर लापरवाही, संक्रमित 11 हजार के पार, 194 नए Positive मरीज मिले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 23 अगस्त 2020 (01:25 IST)
इंदौर। ऐसा लगता है कि इंदौरियों (Indore news) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के साथ जीने की आदत डाल ली है। सोशल डिस्टेंसिंग का न पालने का शगल और मास्क न पहनकर निकलने में अपनी शान समझकर दुकानों और सब्जी मंडियों में निकलने वाले हूजूम का ही नतीजा है कि एक बार फिर तेजी से नए मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को 194 नए मरीज मिले और 4 लोगों की जान कोरोना ने ली। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया है।
 
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में शनिवार को 1588 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 1380 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 194 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 161 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार शनिवार को 1563 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 1 लाख 92 हजार 920 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। विभिन्न अस्पतालों से 70 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 7656 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 3145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।

गणेश चतुर्थी पर दिखी घोर लापरवाही : 22 अगस्त को घर-घर में गणेश जी विराजने वाले थे, जिसके कारण इंदौर की उत्सव प्रिय जनता में काफी जोश था। भले ही कोरोना के कारण सार्वजनिक स्थलों पर गणेश की मूर्ति की स्थापना नहीं किए जाने की मुनादी सरकार की तरफ से पहले ही कर दी गई थी लेकिन घर में विराजित होने वाले भगवान गणेश की मूर्ति लेने वालों के उत्साह में कमी नहीं आई। अधिकांश जगह सोशल डिस्टेंटिंग का तो मजाक बनाया ही साथ ही साथ बड़ी संख्या में लोगों ने मास्क भी नहीं पहने हुए थे।
 
लगातार बारिश के बाद भी बाजारों में भीड़ : शुक्रवार शाम से तेज बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी है। भारी बारिश के बाद भी भगवान गणेश की मूर्ति के लिए बाजारों में बेतहाशा भीड़ देखने को मिली। चाहे राजबाड़ा हो या फिर रिवर साइड रोड़, चाहे मालवा मिल हो या पाटनीपुरा सभी जगह लोगों का हुजूम दिखाई दिया। सड़कों, ठेलों और दुकानों पर मूर्ति व फूल पत्ती बेचने वालों ने ऐसा जताया मानों शहर से कोरोना वायरस नामक महामारी काफुर हो चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख