बड़ी खबर, मध्यप्रदेश में अब 2 दिन का लॉकडाउन, 60 घंटों तक टोटल बंद

विकास सिंह
गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (11:38 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना विस्फोट के बाद सरकार ने बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक में मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में दो दिन के लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
 
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश के शहरी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉक डाउन।
 
उन्होंने कहा कि हम बड़े शहरों में कंटेंटमेंट एरिया बना रहे हैं जहां बहुत ज्यादा संक्रमण हो वहां कंटेंटमेंट एरिया को कंटेन करेंगे उसको भी बंद किया जाएगा।
 
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी, जहां कोरोना संक्रमण मरीज ज्यादा है, बैठक कर विचार करेंगे। बाकी शहरों के बारे में भी बैठक कर चर्चा होगी।
 
शिवराज ने कहा कि मेरी मंशा कभी लॉक डाउन की नहीं रही है लेकिन यह अभूतपूर्व संकट है। सीएम ने अस्पतालों में एक लाख बिस्तरों की व्यवस्था कर रही हैं। प्राइवेट अस्पतालों की सेवाएं भी सरकार लेंगी। ऑक्सीजन की सप्लाई का कोई संकट नहीं है। व्यवस्था हम बना रहे हैं, केंद्र सरकार और गुजरात में मेरी बात हुई है।
 
उन्होंने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मेरी बात हुई है। जिस इंजेक्शन की कमी हो रही है उसे खरीदने की सरकार व्यवस्था कर रही है। कल कैबिनेट की वर्चुअल बैठक होगी। सबको साथ लेकर संकट से निपटने की कोशिश रहेगी।
 
प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद में रात को ही जिला कलेक्टरों से चर्चा करूंगा। भीड़ वाले कोई कार्यक्रम नहीं होंगे, सबको आत्मविश्वास से भरे रहना है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख