दिल्ली में 24000 के करीब नए केस, CM केजरीवाल ने कहा- Corona की यह लहर पिछली के मुकाबले 3 गुना ज्यादा खतरनाक

Webdunia
शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (18:15 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीते 24 घंटों में करीब 24000 मामले सामने आए।
ALSO READ: सावधान! Corona Vaccine संक्रमण से नहीं बचाती, लेकिन...
बिस्तर की उपलब्धता और ऑक्सीजन की आपूर्ति धीरे-धीरे खत्म हो रही है। हमें नहीं पता कि कब चरम आएगा। कोविड की यह लहर पिछली के मुकाबले तीन गुना ज्यादा खतरनाक है।
 
केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बड़े पैमाने पर कोविड बिस्तर बढ़ाने जा रहे हैं, सबसे बड़ा लक्ष्य ऑक्सीजन के साथ बिस्तरों को बढ़ाना है। कोविड मरीजों के लिये अगले कुछ दिनों में करीब 6000 बिस्तर बढ़ाए जाएंगे।
ALSO READ: Corona से क्यों बने देश में ऐसे भयावह हालात? आखिर कहां हुई चूक...
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दिल्ली में केंद्र द्वारा संचालित अस्पतालों में कम से कम 50 प्रतिशत बिस्तर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने का अनुरोध किया है। केंद्र से ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम और रेमडेसिविर की आपूर्ति बढ़ाने का भी अनुरोध किया है।
 
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कालाबाजारी की खबर मिलने पर अधिकारियों को फौरन कार्रवाई का निर्देश दिए गए हैं।

केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति ‘काफी गंभीर एवं चिंताजनक’ हो गई है और रोगियों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसीलीजुमैब की आपूर्ति में कमी हो गई है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 24 हजार नए मामले आए हैं। इससे एक दिन पहले कोविड-19 के करीब 19,400 मामले सामने आए थे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की और उनसे दिल्ली में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसीलीजुमैब की आपूर्ति करने का आग्रह किया।
 
केजरीवाल ने कहा कि बिस्तरों की संख्या भी कम पड़ती जा रही है और दिल्ली सरकार इन्हें बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में सरकार छह हजार नए बिस्तर जोड़ेगी, जिसमें 1300 बिस्तर यमुना क्रीड़ा परिसर और 2500 बिस्तर राधास्वामी सत्संग परिसर में बनाए जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख