यूपी में 24 घंटे में मिले 29,754 नए संक्रमित मरीज, 163 संक्रमित मरीजों की हुई मौत

अवनीश कुमार
मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (22:27 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और लगातार हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से संक्रमण के 29,754 नए मामले सामने आए हैं और वहीं 163 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है तथा पिछले 24 घंटे में 14,391 कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।

ALSO READ: कानपुर : देश के बड़े व्यापारी नेता और 4 बार सांसद रहे श्यामबिहारी मिश्रा का कोरोना से निधन
 
उत्तरप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 29,754 नए मामले सामने आए हैं जिसमें सर्वाधिक लखनऊ 5014, प्रयागराज 2175, कानपुर नगर 1740, वाराणसी 1637 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और वहीं पिछले 24 घंटे में 14,391 एवं अब तक 6,75,702 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

ALSO READ: कोरोना से जूझ रहे राज्यों को रोजाना 700 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा रिलायंस, 70 हजार मरीजों की बचेगी जान
 
संक्रमण को पूरी तरीके से रोकने के लिए प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,15,435 क्षेत्रों में 5,48,784 टीम दिवस के माध्यम से 3,27,53,150 घरों की 15,84,52,218 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। इसी के साथ अभी तक 92,44,878 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। पहली डोज लेने वालों में से 16,89,688 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इस प्रकार कुल 1,09,34,566 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।


 
 
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 1 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है गई हैं। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अगर होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग अगर चिकित्सक की सलाह लेना चाहते हैं तो वे हेल्प लाइन नंबर 18001805146 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और घर से निकलने के पहले मास के जरूर लगाए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी, कहा भूलवश कहे शब्दों के लिए सेना से मांगता हूं क्षमा

दिल्‍ली में घुसपैठियों पर एक्‍शन, 121 अवैध बांग्लादेशी हिरासत में, भेजा जाएगा वापस

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

पाकिस्तानी गोलाबारी से पीड़ित लोगों के राहत का मामला केंद्र के समक्ष उठाएंगे : उमर अब्दुल्ला

अगला लेख