चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग समेत मध्‍यप्रदेश के 3 मंत्री कोरोना से संक्रमित

Webdunia
गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (21:40 IST)
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच आज यानी गुरुवार को एक ही दिन में प्रदेश सरकार के 3 मंत्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि सारंग दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। आज एक ही दिन में प्रदेश के 3 मंत्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल भी संक्रमित पाए गए हैं।
<

आज कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया,मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है
चिकित्सकों की सलाह पर मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं,उनसे अनुरोध है कि वह खुद को आइसोलेट कर लें, लक्षण आने पर कोविड जाँच अवश्य करायें |

— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) January 13, 2022 >
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने पिछले 2 दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। इसके बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है।
<

कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

< — Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) January 13, 2022 >
वहीं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने ट्वीट कर कहा, कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपसे मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं एवं कोविड नियमों का पालन करें।
<

मेरी आरटीपीसीआर रिर्पोट पॉजिटिव आई है, मेरे शुभचिंतक चिंतित न हों मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और कोरोना के लक्षण भी महसूस नहीं कर रहा हूं।

< — Kamal Patel (@KamalPatelBJP) January 13, 2022 >
इस बीच प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी ट्वीट कर बताया कि मेरी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरे शुभचिंतक चिंतित न हों। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और कोरोना के लक्षण भी महसूस नहीं कर रहा हूं। मुझसे संपर्क में आए सभी लोगों से मेरा आग्रह है कि आप कोरोना नियमों का पालन करें और अपनी जांच अवश्य करवा लें।
<

शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया,मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

<

पिछले 48 घंटो में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।

— Gaurav Ranadive गौरव रणदिवे (@gauravranadive) January 13, 2022 >
भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे कोरोना से संक्रमित : भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। रणदिवे ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी है। रणदिवे ने बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले 48 घंटों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।

गौरतलब है कि राज्य में संक्रमण का दर एक जनवरी को महज 0.20 फीसदी से 12 जनवरी तक 4.5 फीसदी तक हो गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख