इंदौर में 4 नई मौतों के बाद मृतक संख्या 153 हुई, Corona संक्रमितों का आंकड़ा 3700 के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 6 जून 2020 (00:35 IST)
इंदौर। कोरोना महामारी में देश के प्रमुख हॉट स्पॉट में शुमार इंदौर में शुक्रवार को 35 नए मरीज मिलने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों का आंकड़ा 3700 के पार पहुंच गया है। शहर में 4 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 153 हो गई। यह जानकारी रात जारी किए गए फाइनल मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। 
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा ने कहा कि आज टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 1135 रही, जिसमें से 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1048 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 722 पर पहुंच गया है।
 
डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हमें कुल 1606 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 42 हजार 827 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों से 81 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 2324 हो चुकी है।
 
डॉ. शर्मा के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1145 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से शुक्रवार को 39 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया। इन स्थानों से डिस्चार्ज होने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 3958 पर पहुंच गई है।

उज्जैन में कोरोना से अब तक 62 लोगों की मौत : कोरोना संक्रमण के कारण उज्जैन में अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल ने दी। 
 
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 20 मरीज ठीक हुए। अब तक स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या 558 हो गई है। फिलहाल 99 मरीजों का उपचार जारी है। आज कुल 277 सैंपल प्राप्त हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, इस तरह दिया तीखे सवालों का जवाब

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर, 3 पुलिसकर्मी शहीद

LIVE: कठुआ मुठभेड़ में 3 कांस्टेबल बलिदान, 3 आतंकी ढेर

ड्रग सेंसस कराने की जरूरत क्यों पड़ी पंजाब सरकार को?

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगला लेख