Dharma Sangrah

कोटा से 391 विद्यार्थी बसों से असम पहुंचे, क्वारंटाइन में रखे गए

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (13:00 IST)
गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि राजस्थान के कोचिंग केंद्र कोटा से असम के 390 से ज्यादा विद्यार्थी बसों से अपने राज्य लौट आए हैं और उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है। 
 
सरमा और उनके कनिष्ठ मंत्री पीयूष हजारिका सरूसाजई पृथक केंद्र में विद्यार्थियों का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे थे। ये विद्यार्थी अलसुबह 3 बजे सोमवार को बसों से यहां पहुंचे।
ALSO READ: Corona virus से संघर्ष के बीच दुनिया के देश तलाश रहे हैं लॉकडाउन से राहत के रास्ते
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया कि कोटा से लंबी दूरी की यात्रा करने के बाद 391 विद्यार्थी अपने चेहरों पर मुस्कान समेटे राज्य लौट आए। उनके और उनकी परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए उन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा गया है। छात्रों को सरूसाजई पृथक केंद्र और छात्राओं को 3 होटलों में रखा गया है।
 
कोटा से गुरुवार को विद्यार्थियों ने 2,000 किलोमीटर की लंबी यात्रा शुरू की थी। मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोटा देश के मुख्य कोचिंग केंद्रों में से एक है। यहां देश के विभिन्न हिस्सों से विद्यार्थी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं।
 
सरमा ने बताया कि इन विद्यार्थियों को क्वारंटाइन में रखना अनिवार्य किया गया, क्योंकि ये राजस्थान से लौट रहे थे, जो कि कोविड-19 का रेड जोन है। इसके अलावा रास्ते में भी इनके संक्रमित होने की आशंका है। राज्य सरकार ने इस यात्रा के लिए प्रति विद्यार्थी 7,000 रुपए की राशि ली है। कुल 17 बसों से इन्हें राज्य में लाया गया है।
 
सरमा ने इससे पहले कहा था कि विद्यार्थियों की जांच इनके पहुंचने के 5वें दिन की जाएगी। इसके बाद डॉक्टर निगेटिव जांच रिपोर्ट आने वाले विद्यार्थियों को छुट्टी देने और उन्हें 9 दिन की निगरानी में रखने संबंधी फैसला लेंगे।
 
उन्होंने कहा कि वैसे छात्र जो पहले से ही कोटा में क्वारंटाइन में थे, वे किसी भी कोविड-19 मरीज के सीधे संपर्क में नहीं आए थे। राज्य सरकार ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों से बंद के दौरान बसों की आवाजाही की इजाजत मांगी थी। (भाषा) (सांकेतिक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हर EVM में पहले से मौजूद थे 25000 वोट, RJD के पूर्व अध्‍यक्ष सिंह का सनसनीखेज दावा

क्या शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपेगा भारत, मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय का बयान

लाल किला बम हमले की पूछताछ में शामिल एक कश्मीरी ने किया आत्मदाह, बेटा अभी भी हिरासत में

बिहार की बेरहम बहू, ससुर का प्रायवेट पार्ट ईंट से कुचला, सिर फोड़ दिया

रोहिणी आचार्य के अपमान पर लालू परिवार में बवाल, 3 और बेटियों ने छोड़ा घर

सभी देखें

नवीनतम

यूपी अपराध करने वालों को चुकानी ही होगी कीमत : सीएम योगी

यूपी के 2.15 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में आएगी सम्मान निधि

मुख्‍यमंत्री योगी ने किया अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्ष

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका ने निकाला, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड, सलमान खान के फायरिंग में भी नाम आया था सामने

ChatGPT और X डाउन, वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी बंद, Cloudflare ने आउटेज की पुष्टि की

अगला लेख