नामांकन करने आए 4 नेताजी निकले Corona संक्रमित

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (18:00 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, वहीं पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने कमर कस रखी है। मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में आज मंगलवार को प्रधान व बीडीसी उम्मीदवार अपना नामांकन भरने गए तो उन्हें वहां कोरोनावायरस जांच से गुजरना पड़ा।

ALSO READ: रायपुर में कोरोना की भयावह स्थिति, मुर्दाघर में बड़ी संख्या में रखे हुए शव, बढ़ाई जा रही है श्मशानों की संख्या
 
कोरोना जांच में 2 प्रधान और 2 बीडीसी प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 4 उम्मीदवारों के कोरोना संक्रमित मिलते ही हड़कंप मच गया। 4 में से 2 महिलाएं और 2 पुरुष हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से मेरठ के मुलायम सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मेरठ जिले में नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले भी सामने आने लगे हैं। मंगलवार को परीक्षितगढ़ ब्लॉक में ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन का कार्य चल रहा है।
 
नामांकन दाखिल करने के लिए जब उम्मीदवार आ रहा है तो स्वास्थ्य विभाग पहले उनकी रैंडम चेकिंग कर रहा है। इस जांच में 4 प्रत्याशी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें 2 बीडीसी और 2 प्रधान पद की महिला-पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 
 
मेरठ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी जिला मुख्यालय पर दी। मेरठ डीएम के. बालाजी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 12 जगहों पर नामांकन किया जा रहा है, जहां कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन हो रहा है। इसी कड़ी में जहां ज्यादा लोग आ रहे हैं, वहां कोरोना जांच का सेंटर बनाया गया है।
 
मेरठ के परीक्षितगढ़ नामांकन स्थल पर कोरोना जांच की हो रही थी जिसमें 4 लोगों को कोरोना संक्रमण पाया गया है। इन सभी को बेहतर इलाज के लिए मेरठ के मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट किया गया है कि जिन जगहों पर भीड़भाड़ हो रही है, वहां रैंडम चेकिंग की जाए, साथ ही वहां के एसडीएम की जिम्मेदारी है कि भीड़ इकट्ठी न हो पाए।

 
मेरठ जिले में नामांकन के दौरान कोरोना संक्रमित मिलने की यह पहली घटना है। इससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं उद्यान अधिकारी की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना की तेज चाल को देखते हुए गांवों में टेस्टिंग बढ़़ा दी गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख