Dharma Sangrah

Corona India Update: कोरोना संक्रमण के 4184 नए मामले, उपचाराधीन मामलों में भी आई गिरावट

Webdunia
गुरुवार, 10 मार्च 2022 (10:44 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 4,184 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,80,067 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 44,488 हो गई। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार महामारी से 104 और मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,15,459 पर पहुंच गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है।

ALSO READ: पीएम मोदी बोले, कोरोना के बाद फिर से गति पकड़ रही है भारत की अर्थव्यवस्था
 
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,474 मामलों की कमी दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.48 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,20,120 हो गई है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 179.53 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
उल्लेखनीय है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे।
 
मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में जिन 104 मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 88 की मौत केरल में हुई। इस महामारी से अभी तक कुल 5,15,459 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,745, केरल में 66,462, कर्नाटक में 40,006, तमिलनाडु में 38,021, दिल्ली में 26,140, उत्तरप्रदेश में 23,486 और पश्चिम बंगाल में 21,182 लोगों की मौत हुई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

सभी देखें

नवीनतम

इथियोपिया में 10 हजार साल बाद ज्वालामुखी फटा, राख का गुबार भारत की ओर बढ़ा, कई उड़ानें रद्द

कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद, 1 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हिन्दू पक्ष ने दायर की है याचिका

Delhi : दिल्ली में प्रदूषण का आपातकाल, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चीन में अरुणाचल की महिला से बदसलूकी, भारत ने दर्ज कराया कड़ा विरोध, पढ़िए क्या है पूरा मामला

अयोध्या बनी समृद्धि की नई पहचान, रामनगरी की अर्थव्यवस्था में आया भारी उछाल

अगला लेख