rashifal-2026

Coronavirus : दिल्ली में कोरोना के 445 नए मामले, राजस्थान में 113 केस, एक और मरीज की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 27 मई 2022 (23:44 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 445 नए मामले आए और संक्रमण दर 2.04 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। वहीं राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए और एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालो की संख्या बढ़कर 9556 हो गई।

शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर 19,05,512 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 26,208 है। इसमें कहा गया है कि एक दिन पहले राजधानी में कोविड-19 के लिए 21,816 नमूनों की जांच की गई।

राजस्थान में कोरोना के 113 नए मामले, एक और मरीज की मौत : राजस्थान के दौसा जिले में कोरोनावायरस संक्रमित एक और मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9556 हो गई। राज्य में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कोरोनावायरस के नए मामलों में राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 62, अलवर में 9, बारां में 8, चूरू में 7, धौलपुर में 5, अजमेर-झालावाड़ में 4-4, दौसा-जोधपुर में 3-3 नए मामले शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 577 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 लाख 85 हजार 523 हो चुकी है।इनमें से 12 लाख 75 हजार 390 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अयोध्या में ध्वजारोहण, धर्मध्वज पर अंकित हर चिह्न की है खास विशेषता

बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी को मिला नोटिस, खाली करना होगा सरकारी आवास, कहां होगा नया ठिकाना?

चीन का भड़काऊ बयान, हम अरुणाचल को मानते ही नहीं

एक पैसे की बेईमानी की हो तो हर सजा मंजूर.. केजरीवाल ने ऐसा क्‍यों और कहां कहा?

जिंदगी के मैदान में भी दिखाया जज्‍बा, मां की मौत के बावजूद SIR सर्वे में जुटी रहीं इंदौर की BLO नीलू गौड़

सभी देखें

नवीनतम

कब खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की ने लगाई समझौते पर मोहर, क्‍या बोले डोनाल्‍ड ट्रंप?

NCERT के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण में झारखंड के शिक्षक

लालू परिवार को बड़ा झटका, राबड़ी देवी के बाद तेजप्रताप को भी खाली करना होगा सरकारी आवास

LIVE: कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में, कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे

नव्य, दिव्य और अलौकिक अयोध्या : श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद तीव्र गति से हो रहा सर्वांगीण विकास

अगला लेख