गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 617 हुई

Webdunia
मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (14:22 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 617 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि नए मामलों में से अहमदाबाद में 31, सूरत में 9, मेहसाणा में 2 और भावनगर, दाहोद एवं गांधीनगर में 1-1 मामला सामने आया है।
ALSO READ: गुजरात में लोगों ने Hydroxychloroquine दवा जमा करनी शुरू की, सरकार को करना पड़ा हस्तक्षेप
अहमदाबाद के एक अस्पताल से 20 वर्षीय मरीज को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ राज्य में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है।
 
अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण के 19 मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है जबकि वडोदरा में 107 मामले सामने आए हैं। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद और सूरत में मिले सभी मरीज संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों (हॉटस्पॉट) में रहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि भावनगर से मिला मरीज पृथकवास में रह रहा था। मेहसाणा में मिले 2 नए मरीज अपने संबंधी की मौत के बाद मुंबई गए थे जबकि दाहोद से मिला मरीज स्वास्थ्यकर्मी है जिसने कोविड-19 से संक्रमित एक बच्चे का उपचार किया था।
 
राज्य में अभी तक 14,980 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 617 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 14,363 लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 536 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से 9 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
 
जिलावार अहमदाबाद में सर्वाधिक 351 मामले, इसके बाद वड़ोदरा में 107, सूरत में 42, भावनगर में 24, राजकोट में 18, गांधीनगर में 16, पाटन में 14, भरुच में 11, आणंद में 9, कच्छ एवं मेहसाणा में 4-4, पोरबंदर एवं छोटा उदयपुर में 3-3, गीर सोमनाथ, पंचमहाल, दाहोद एवं बनासकांठा में 2-2 और जामनगर, मोरबी एवं साबरकांठा में 1-1 मामला सामने आया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या

अगला लेख