यूपी में Coronavirus के 503 नए मामले, मृतकों की संख्या 385 तक पहुंची

Webdunia
शनिवार, 13 जून 2020 (18:47 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोनावायरस से शनिवार को लगातार दूसरे दिन 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 385 हो गई है जबकि 503 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है।
ALSO READ: बड़ी खबर, अब मात्र 2200 रुपए में होगी कोरोनावायरस की जांच
प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 503 नए मामले सामने आए। इस समय 4,858 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 7,875 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 13,118 मामले हैं।
 
शुक्रवार को भी 20 लोगों की मौत कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से हुई थी। क्वारंटाइन में 4,868 लोगों को रखा गया है जिनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में किया जा रहा है। कुल 7,450 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है जिनके नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 14,236 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 4,39,438 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही पूल टेस्टिंग के माध्यम से 5-5 नमूनों के 1,125 पूल और 10-10 नमूनों के 116 पूल लगाए गए।
 
उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर 15,91,305 प्रवासी कामगारों और श्रमिकों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 1,413 लोग कोरोना संक्रमण के किसी-न-किसी लक्षण वाले पाए गए। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने उनके बारे में सूचित किया और इन सभी के नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।
 
प्रसाद ने बताया कि कुल 945 लोगों की जांच के परिणाम आ गए हैं जिनमें से 156 लोग संक्रमित पाए गए हैं।  प्रमुख सचिव ने जनता से अनुरोध किया कि इस समय गर्मी बहुत पड़ रही है इसलिए अनावश्यक बाहर नहीं निकलें और न ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाएं, जहां संक्रमण का काफी अधिक खतरा है।
 
उन्होंने कहा कि लोगों से यह भी आग्रह किया कि अगर कोरोनावायरस संक्रमण का कोई लक्षण नजर आए तो तत्काल जिला चिकित्सालय जाएं या फिर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें और जांच कराएं, क्योंकि अगर संक्रमण है तो उसका नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Nepal Flood : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 59 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल

अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है : गुलाम नबी आजाद

हरियाणा में दर्द के दशक का करेंगे अंत : राहुल गांधी

अगला लेख