Uttar Pradesh Coronavirus Update : 5156 नए मामले आए सामने, 49,645 एक्टिव केस, MSME राज्यमंत्री कोरोना से संक्रमित

Webdunia
गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (00:49 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना के नए मामलों की आई बाढ़ के बीच संतोषजनक अहसास हुआ जब पिछले 24 घंटों में मिले नए मरीजों की तुलना में पहले से भर्ती मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या ज्यादा रही।
 
सूबे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5156 नए मामले सामने आए जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 5620 थी। इस बीच 53 मरीजों की मृत्यु भी हुई। राज्य में अब तक 1 लाख 15 हजार 227 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं। 2638 की मौत भी हुई है। सूबे में फिलहाल 49 हजार 645 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
 
राजधानी लखनऊ में संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज है। यहां पिछले 24 घंटे में 767 नए केस सामने आए हैं, वहीं 993 स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में फिलहाल 6941 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कानपुर में कोरोना के 414 नए मामलों की तुलना में 635 पुराने मरीज स्वस्थ हुए। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 4081 है।

इसके अलावा गोरखपुर में 353,प्रयागराज में 234, बरेली में 147, झांसी में 145, वाराणसी में 140, गोंडा में 130, मुरादाबाद में 123, अलीगढ़ में 114 और नोएडा में 104 नए मामले प्रकाश में आए।
 
राज्य में अब तक कानपुर में सर्वाधिक 325 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि लखनऊ में 235, वाराणसी में 131, प्रयागराज में 109, मेरठ में 125 और आगरा में 104 मरीजों की जान कोरोना की वजह से गई है। 
 
एमएसएमई राज्यमंत्री कोरोना संक्रमित : उत्तरप्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) राज्यमंत्री उदयभान सिंह भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- आज कोरोना की जांच कराई तो जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

चिकित्सकों की सलाह के अनुसार एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती हो गया हूं, आपसे निवेदन है कि पिछले दिनों जो लोग मेरे सम्पर्क आए हों वे सावधानी बरतें, अपनी जांच कराएं एवं स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करें। 
 
मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज गाजियाबाद में चल रहा है। योगी सरकार के 10 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्रावधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरूण की मृत्यु हो चुकी है।
 
3 दिन का मानसून सत्र : गुरुवार से शुरू होने वाला मानसून सत्र सिर्फ 3 दिन चलेगा।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानमंडल के दोनों सदनों  में दो दिन विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। इस दौरान कई सदस्य कोरोना संक्रमण 
की वजह से सदन की बैठक में वर्चुअली भाग लेंगे।

सदन की कार्यवाही में भाग लेने वाले विधायकों के अलावा विधानभवन के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट कराए गए हैं। विधानसभा सचिवालय के 24 से अधिक कर्मचारी भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार सदन की कार्यवाही के पहले दिन कोई विधायी कार्य नहीं होगा बल्कि दो मंत्रियों और एक समाजवादी पार्टी विधायक को श्रद्धाजंलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। शुक्रवार को सदन के पटल पर अनुपूरक बजट और विधेयक रखे जाएंगे। शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद 24 अगस्त को सदन की कार्यवाही के अंतिम दिन अनुपूरक बजट और बिल पारित किए जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख